scorecardresearch
 

अलीपुर अग्निकांड के पीड़ितों से CM केजरीवाल ने की मुलाकात, मुआवजे का किया ऐलान

अलीपुर पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा कि पेंट ज्वलनशील पदार्थ होता है. लोगों ने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री में रखा केमिकल नालियों में बहने लगा. इस वजह से आसपास की कई दुकानों और घरों में भी आग लग गई. इस घटना में झुलसने से 11 लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं. सभी पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात की
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात की

दिल्ली के अलीपुर में गुरुवार शाम को हुए अग्निकांड में 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को इलाके का दौरा किया और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. अलीपुर पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा कि पेंट ज्वलनशील पदार्थ होता है. लोगों ने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री में रखा केमिकल नालियों में बहने लगा. इस वजह से आसपास की कई दुकानों और घरों में भी आग लग गई. इस घटना में झुलसने से 11 लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं. सभी पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. 

Advertisement

मुआवजे के बारे में जानकारी देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी के परिवारजनों को दिल्ली सरकार की तरफ से 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा जो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, उनकों दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से झुलसे लोगों को 20-20 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जबकि दो लोग मामूली रूप से झुलस कर घायल हो गए हैं.  

सीएम ने बताया कि इस आग की चपेट में आने से आसपास की जो दुकानें और घर जल गए हैं, उसके नुकसान का आंकलन किया जाएगा और पॉलिसी के अनुसार उनको मुआवजा दिया जाएगा. इस संबंध में संबंधित जिलाधिकारी को निर्देश दिया जा चुका है.  इसके अलावा, लोगों का जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भी सरकार पॉलिसी के अनुसार भरपाई करेगी. किसी की मौत की कोई कीमत नहीं लगा सकता. हम अपनी तरफ से जो भी मदद कर सकते हैं, वो मदद करेंगे. 

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा कि यहां लोगों से मुलाकात के दौरान दो मुद्दे निकल कर सामने आए. पहला, फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से आई थी. इस मामले की जांच करने के लिए हम आदेश दे रहे हैं. अगर जांच में सामने आता है कि घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची है तो इसके लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी भी हालत में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.  लोगों की यह भी शिकायत है कि यह आवासीय क्षेत्र है. आवासीय क्षेत्र होने के बावजूद यहां फैक्ट्री कैसे चल रही थी. इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement