दिल्ली विधानसभा में फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री करने का मुद्दा उठा. विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करने की मांग क्यों हो रही है. इसे यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए ताकी सभी लोग इसे आसानी से देख सकें.
इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब वो लोग दारू पर शोर नहीं करते हैं, क्योंकि कश्मीर फाइल्स आ गई है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोगों ने करोड़ो रुपये काम लिए हैं.
फिल्म बंटी और बबली का भी किया जिक्र
केजरीवाल ने कहा, 'एक फिल्म थी बंटी और बबली उसमें एक सीन है कि लोग एक घर के आगे हमारी मांगे पूरी करो लेकिन मांग क्या है यह पता ही नहीं. कोई कह रहा था कि कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो, कोई कह रहा था कि ठेके बंद करो.' उन्होंने कहा कि 8 साल शासन करने के बाद भी एक प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो बड़े दुर्भाग्य की बात है, क्या जरूरत पड़ी ये सब करने की ?
इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं से फिल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन बंद करने की मांग की. सत्र को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने केंद्र सरकार की तुलना हिटलर से की. उन्होंने कहा, हिटलर भी अपने चमचे को नौकरी देता था, लेकिन इन्होंने दिल्लीवालों को कुछ भी नहीं दिया. दिल्ली में सिर्फ केजरीवाल काम आया, मोदी नहीं.
बीजेपी नहीं चाहती दिल्ली में वक्त पर हों निगम चुनाव
केजरीवाल ने कहा, बाबा साहेब आंबेडकर ने संविधान बनाया था. हम उनके सपनों को साकार कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी वाले नहीं चाहते कि नगर निगम में चुनाव हो, चुनाव टाल रहे हैं, गीनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स वालों की इनके भ्रष्टाचार पर मीटिंग चल रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग तारीख का एलान करने ही वाला था कि प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आ गया, चुनाव की तारीख टल गई, ये हार के डर से चुनाव नहीं होने देना चाहते, ये आंबेडकर से नफरत करते हैं.
एलजी भी कर चुके हैं दिल्ली सरकार के काम की तारीफ
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि LG (अनिल बैजल) ने भी दिल्ली सरकार और उसके काम की तारीफ की. दिल्ली की GDP में 5 साल के अंदर 50% बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नए-नए प्रयोग हो रहे हैं, दिल्ली के अस्पताल भी अच्छे हो रहे हैं. आने वाले समय में और भी काम करने हैं.