scorecardresearch
 

उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मांग, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले CM मोहन यादव

CM मोहन यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि ओवरनाइट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से महाकाल की नगरी उज्जैन आने वाले तीर्थयात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा होगी.  

Advertisement
X
CM मोहन यादव ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात.
CM मोहन यादव ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मांगी. सीएम ने बताया कि ओवरनाइट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से महाकाल की नगरी उज्जैन आने वाले तीर्थयात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा होगी.  

Advertisement

CM यादव ने केंद्रीय मंत्री वैष्णव से राज्य में  खनिज और उर्वरक की ढुलाई सुगम बनाने के लिए रेलवे सिडिंग्स की शीघ्र स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उचित मदद करने का आश्वासन दिया. 

3 वंदे भारत रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे PM मोदी 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 वंदे भारत रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे. अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस तीन मार्गों: मेरठ-लखनऊ; मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल पर कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी.

 ये वंदे भारत रेलगाड़ियां वर्तमान में हाई स्पीड से चल रही गाड़ियों की तुलना में यात्रा समय को कम करेंगी. मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत से लगभग 1 घंटा, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत से 2 घंटे और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत से यात्रा समय में डेढ़ घंटे की बचत होगी.

नई वंदे भारत रेलगाड़ियां क्षेत्र के लोगों को हाई स्पीड और सुविधा के साथ यात्रा करने के लिए विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करेंगी और तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों की लंबी समय से चल रही मांग को पूरा करेंगी. इन वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की शुरुआत नियमित यात्रियों, पेशेवरों, व्यापारियों और छात्र समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए रेल सेवा के एक नए मानक का शुभारंभ करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement