दिल्ली सचिवालय में सीएम आफिस में भूख हड़ताल पर बैठे विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की तबियत खराब हो गई. तबीयत होने के बाद उन्हें जीबी पंत अस्तपताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है. डॉक्टरों के मुताबिक उनका कीटोन लेवेल काफी बढ़ गया था, ऐसी स्थिति में अस्तपताल में भर्ती कराना जरूरी हो गया था.
दरअसल, विजेंद्र गुप्ता की तबियत कल रात से ठीक नही थी, लेकिन बीजेपी नेता लगातार जिद करते रहे कि वो अस्पताल नही जाएंगे. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति देखकर साफ कर दिया था कि उन्हें अस्तपताल में भर्ती कराना ही होगा. जिसके बाद उन्हें अस्तपताल में भर्ती किया है.
केजरीवाल के धरने के खिलाफ बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा, और जगदीश प्रधान और आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा भी भूख हड़ताल पर बैठ गए थे.