शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली इलाके में चलती कार में एक विदेशी महिला से गैंगरेप के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. केजरीवाल ने गृह मंत्रालय को आदेश दिया कि पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल्द से जल्द इस मामले की जांच करके रिपोर्ट दी जाए.
आपको बता दें कि शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली इलाके में अफ्रीकी मूल की एक महिला के साथ चलती कार में गैंगरेप की खबर आई थी. पीड़ित महिला को अपराधियों ने बाद में कार से नीचे फेंक दिया था. मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं. सरकार ने दिल्ली पुलिस से ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर भी रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली सरकार ने ये साफ कर दिया है कि राजधानी में महिलाओं के साथ हो रही ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से ये भी पूछा है कि दिल्ली की सड़को पर रात में सुरक्षा व्यवस्था पर उनकी रणनीति क्या है.
बुराड़ी मामले में भी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हंगामे को लेकर भी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार रात पुलिस और स्थानीय AAP
विधायक और समर्थकों के बीच काफी हंगामा मचा था. लोगों का आरोप था कि वो पुलिस के पास दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे लेकिन पुलिस
ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था.