दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़ गए हैं. दिल्ली में सीएनजी 1.11 रुपये प्रति किलो और 1.27 रुपये प्रति किलो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बढ़े हैं. अब दिल्ली में सीएनजी के दाम 38.76 रुपये प्रति किलो होगी, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 44.42 रुपये प्रति किलो होंगे. बढ़े हुए दाम मंगलवार आधी रात से लागू हो जाएंगे.
इसके अलावा पाइपयुक्त प्राकृतिक गैस (पीएनजी) के दाम दिल्ली में 33 पैसे प्रति घन मीटर बढ़ाए गए हैं. अब दिल्ली में पीएनजी 25.19 रुपये प्रति घन मीटर होगी. जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजडी के दामों में 36 पैसे प्रति घन मीटर की बढ़ोतरी हुई है. अब यहां पीएनजी 26.37 रुपये प्रति घन मीटर मिलेगी.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा कि रात 12:30 बजे से सुबह 5 बजे के बीच सीएनजी खरीदने पर वह डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम की छूट देना जारी रखेंगे. इस समय दिल्ली में सीएनजी 37.26 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 42.92 रुपये प्रति किलो मिलेगी.