scorecardresearch
 

अप्रैल में 8 से 9 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो सकती है CNG

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद जनता को उम्मीद थी कि उनके ऊपर से महंगाई का भार कुछ कम होगा, लेकिन फिलहाल तो ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. 1 अप्रैल से दिल्ली में सीएनजी के दानों में प्रति किलो 8 से 9 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

Advertisement
X
File Photo: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड
File Photo: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद जनता को उम्मीद थी कि उनके ऊपर से महंगाई का भार कुछ कम होगा, लेकिन फिलहाल तो ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. 1 अप्रैल से दिल्ली में सीएनजी के दानों में प्रति किलो 8 से 9 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

Advertisement

हाल ही में सीएनजी की कीमत में हुई 4.5 रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी के बाद ये अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं मुंबई और अन्य शहरों में सीएनजी के दामों में 12 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि गुजरात में सीएनजी के दाम घट सकते हैं.

सरकार ने देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण का नया फार्मूला पिछले शुक्रवार को अधिसूचित किया था. इसके तहत कीमतें खनिज गैस के वैश्विक व्यापार केंद्रों और आयातित एलएनजी की लागत के औसत के आधार पर तय की जाएंगी. इस फार्मूले के तहत अप्रैल से गैस की दर 8.2 से 8.4 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) तक पहुंचने का अनुमान है, जो फिलहाल 4.2 डॉलर प्रति इकाई है.

पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत में एक डॉलर प्रति इकाई की बढ़ोतरी से शहरों में खुदरा सीएनजी का भाव 2.93 रुपये प्रति किलो तक बढ़ जाएगा.

Advertisement

नई दिल्ली में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड अपनी जरूरत का 72 प्रतिशत हिस्सा घरेलू स्रोतों से खरीदती है जबकि मुंबई में गैस सेवा मुहैया कराने वाली महानगर गैस लिमिटेड लगभग सारी गैस घरेलू स्रोतों से खरीदती है. गुड़गांव और फरीदाबाद के सीएनजी खुदरा विक्रेता लगभग सारी गैस घरेलू स्रोतों से हासिल करते हैं.

अधिकारियों ने कहा कि प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ाकर 4 डॉलर प्रति इकाई करने से सीएनजी की कीमत में 11.72 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी होगी, जबकि दिल्ली में कीमत 8.2 रुपये प्रति किलो बढ़ेगी. पिछले साल दिल्ली में सीएनजी की दर 4.50 रुपये प्रति किलो बढ़ाकर 50.10 रुपये प्रति किलो कर दी गई थी.

Advertisement
Advertisement