पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से परेशान दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए एक बुरी खबर है. सस्ते ईंधन के विकल्प सीएनजी के दामों में 3 रुपये 70 पैसे की बढ़ोत्तरी हो गई है. बढ़ी हुई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू होंगी. इसके पहले 25 जून को सीएनजी के दाम में दो रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी.
सीएनजी के साथ-साथ पीएनजी यानी प्रोसेस्ड नेचुरल गैस की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. आईजीएल के मुताबिक 31 मार्च 2013 तक दिल्ली में सीएनजी से चलने वाली गाडियों की संख्या 6 लाख 48 हजार से ज्यादा है. इनमें से 4 लाख 20 हजार गाड़ियां प्राइवेट हैं. जाहिर है कीमत बढ़ने के साथ लाखों लोग इससे प्रभावित होंगे.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहनों को बेची जाने वाली सीएनजी का दाम अब 41.90 रुपये से बढ़कर 45.60 रुपये किलो हो जाएगा. पीएनजी अब 24.50 रुपये से बढ़कर 27.50 रुपये प्रति घनमीटर के दाम पर मिलेगी.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कहा है, 'हाल के दिनों में डालर के मुकाबले रुपये का मूल्य गिरने की वजह से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम बढ़ाये जा रहे हैं.’
दिल्ली में सीएनजी के दाम 3.70 रुपये किलो बढ़े हैं तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसके दाम 4.20 रुपये किलो बढ़े हैं. दिल्ली में ऑटोमोबाइल ग्राहकों को सीएनजी अब 45.60 रुपये किलो पर मिलेगी जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसका दाम 51.55 रुपये किलो होगा. दिल्ली में दो महीने में 30 घनमीटर तक पीएनजी खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 27.50 रुपये प्रति घनमीटर पर पाइप गैस मिलेगी जबकि इससे अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिये दाम 47.50 रुपये प्रतिघनमीटर होगा.
गुजरात और मुंबई में सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में दाम बढ़े हैं. गुजरात सरकार की कंपनी जीएसपीसी गैस कंपनी ने 5 सितंबर को सीएनजी के दाम 3 रुपये बढ़ाकर 66.50 रुपये किलो कर दिये. मुंबई में भी सीएनजी शनिवार से 3 रुपये किलो महंगी हो गई. मुंबई में इसका दाम 38.95 रुपये होगा.
आईएजीएल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कर ढांचा अलग होने की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के परिवारों को दो महीने में 30 घनमीटर तक की खपत होने पर 29 रुपये घनमीटर पर उपलब्ध होगी. दो महीने में 30 घनमीटर से अधिक खपत होने पर ग्राहकों को 49.70 रुपये प्रति घनमीटर का दाम देना होगा. आईजीएल का दावा है कि सीएनजी के दाम बढ़ने से ऑटो, टैक्सी पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा. तिपहिया के मामले में ताजा मूल्य वृद्धि से प्रति किलो 11 पैसे और टैक्सी के मामले में 18 पैसे प्रतिकिलोमीटर का बोझ पड़ेगा जबकि बस के मामले में यह 1.05 रुपये प्रति किलोमीटर होगा.