scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली में ठंड ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड, अभी राहत के आसार नहीं, जानें मौसम का पूरा हाल

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज, 25 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज के लिए घने कोहरे का भी पूर्वानुमान था, जो कई इलाकों में देखा जा रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली का मौसम
दिल्ली का मौसम

कहा जाता है कि मकर संक्रांति के बाद मौसम करवट लेने लगता है और ठंड कम होने लगती है लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार मौसम नए पैरामीटर बनाने को तैयार है. जनवरी खत्म होने को है लेकिन दिल्ली की ठंड में कमी देखने को नहीं मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर में आज भी कड़ाके की ठंड है और कई इलाकों में घने कोहरे ने भी अपने पैर पसारे हुए हैं. ठंड इतनी है कि अब पुराने रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं. ठंड के साथ-साथ दिल्ली प्रदूषण से भी जूझ रही है.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

ठंड ने तोड़ा 13 सालों का रिकॉर्ड

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज, 25 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. वहीं, आज के लिए घने कोहरे का भी पूर्वानुमान था, जो कई इलाकों में देखा जा रहा है. बुधवार को भी दिल्ली कड़ाके की ठंड की चपेट में रही और अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री नीचे 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में अब तक 5 कोल्ड डे और 5 कोल्डवेव डे का अनुभव किया गया है, जो पिछले 13 साल में सबसे अधिक है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

Advertisement
Delhi weather update

ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में अगले 3-4 दिनों तक कड़ाके की ठंड के साथ सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना है. गणतंत्र दिवस के दिन भी ठंड और धुंधली परिस्थिति रह सकती है. कल और परसों न्यूनतम तापमान में लगभग 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान भी औसत से कम रह सकता है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

प्रदूषण भी पसार रहा पैर

प्रदूषण की बात करें तो बीती रात 8 बजे हवा की गुणवत्ता का स्तर कुछ इलाकों में 405 तक पहुंच गया था. आज सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 367 दर्ज किया गया. हालांकि कई इलाकों में आज भी दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार दर्ज हुआ. बता दें कि शून्य और 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement