
देश की राजधानी दिल्ली में ठंडी और तेज हवाओं का सिलसिला आज भी जारी रहने वाला है. इससे तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली में ठंड से राहत जरूर मिली है लेकिन तेज हवाओं का दौर अभी थमने वाला नहीं है. हालांकि, दिन के समय धूप निकल रही है, जिससे काफी राहत है. आइए जानते हैं, मौसम पर पूरा अपडेट.
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में आज यानी 8 फरवरी को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस देखा जा सकता है. बीते दिन यानी 7 फरवरी को दिल्ली के अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई. इससे कहा जा सकता है कि अभी तापमान गिरने का सिलसिला रुका नहीं है. वहीं रात और सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी जारी है.
यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में तापमान बढ़ने के साथ ठंड से राहत लेकिन फिर लौटेगी कोहरे की धुंध, जानें पूरे हफ्ते का मौसम
कम होगा तापमान
9 फरवरी को हवाओं के राहत मिल जाएगी लेकिन धुंध रहेगी और तापमान में भी किसी प्रकार की तब्दीली के आसार नहीं हैं. हालांकि, 10 फरवरी को एक बार फिर कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिरेगा और 11 फरवरी को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. जबकि इसके बाद (12 फरवरी से) फिर तापमान में बढ़त देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: IMD Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में चलेंगी ठंडी हवाएं! जानें मौसम पर क्या है लेटेस्ट अपडेट
वैलेंटाइन डे पर बरसेंगे बादल
वैलेंटाइन डे के करीब यानी 13 और 14 फरवरी न्यूनतम तापमान बढ़कर 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा. इन दिनों आसमान के बादलों की आवाजाही बढ़ेगी और एक बार फिर बारिश या आंधी की स्थिति पैदा होगी यानी वैलेंटाइन डे इस बार बारिश में गुजर सकता है.