दिल्ली में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ. आईटीओ फ्लाईओवर के पास डीटीसी की बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस टक्कर में 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस की मदद से घायलों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया. बस सुबह तीन बजे आनंदविहार से उत्तमनगर की ओर जा रही थी.
Delhi: At least 15 people injured after a collision between a truck and a bus near ITO flyover around 3 am today. The bus was going from Anand Vihar to Uttam Nagar. Injured have been taken to hospital. pic.twitter.com/T3nD3tSxhn
— ANI (@ANI) February 26, 2019
तेज़ रफ़्तार डंपर ने आईटीओ फ्लाईओवर के पास डीटीसी बस को टक्कर मारी. 740 नंबर की यह बस आनंद विहार से उत्तम नगर की ओर जा रही थी. टक्कर के बाद बस डिवाइडर्स पर चढ़ गई. बस मे बैठे पैसेंजर और डंपर चालक घायल हैं.
#UPDATE: Truck driver succumbs to injuries. At least 15 people were injured in a collision between a truck and a bus near ITO flyover around 3 am today. https://t.co/uGMhExGBZN
— ANI (@ANI) February 26, 2019
मौके पर पुलिस पहुंच गई है और घायलों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने डीटीसी बस और ट्रक को सड़क के बीच से हटा दिया है, ताकि यातायात में कोई दिक्कत न आए.