दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पंजाब चुनाव से पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने कहा, उनके सूत्रों द्वारा उन्हें यह जानकारी मिली है. केजरीवाल ने कहा, ईडी ने दो बार सत्येंद्र जैन के घर पर रेड पड़ चुकी है. लेकिन कुछ भी नहीं मिला.
केजरीवाल ने कहा, हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि आने वाले कुछ दिनों में पंजाब चुनाव से पहले ईडी सतेंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. केंद्र सरकार पहले भी दो बार उनके खिलाफ रेड करा चुकी है. लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. लेकिन हम इस बार भी स्वागत करते हैं.
उन्होंने कहा, जब भी बीजेपी चुनाव में कहीं हारने लगती है, तो सभी एजेंसियां लग जाती हैं. लेकिन हमें डर नहीं लगता है. क्योंकि आप ईमानदारी से काम करते हैं, तो ये बाधाएं आती हैं. हमें कोई डर नहीं है. क्यों कि हमने गलत काम नहीं किया. पहले भी कई बार मेरे ऊपर रेड हो चुकी है. मनीष सिसोदियो के ऊपर रेड हो चुकी है. जेल भी जा चुके हैं. हमें डर नहीं लगता. सत्येंद जैन को गिरफ्तार करेंगे. 5-6 दिन में जमानत मिल जाएगी. हमें कोई डर नहीं है. आप हम सबके के यहां एजेसिंयां भेजिए. हम सबका स्वागत करेंगे.
पंजाब के सीएम चन्नी पर कसा तंज
केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसा है. केजरीवाल ने कहा, हम चन्नी की तरह बौखलाएंगे नहीं. वे बौखलाए हुए हैं. हाए मेरे ऊपर रेड पड़ी. मेरे रिश्तेदारों के यहां छापे पड़े. वे क्यों बौखलाए हुए हैं. क्योंकि उन्होंने गलत काम किए हैं. उनकी गलतियां पकड़ी गई हैं. जब ईडी के अफसर मोटी मोटी नोटों की गड्डियां गिन रहे थे, तो लोग देख रहे थे कि इन्होंने इतने कम दिनों में कांड कर दिया.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, हम ईडी का स्वागत करते हैं, जब वे आना चाहें आएं. इससे पहले भी उन्होंने दो बार मेरे यहां छापे मारे. लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. यह सिर्फ राजनीति है. पिछली बार भी इन्होंने ऐसा किया था. अब पंजाब चुनाव में भी ऐसा कर रहे हैं. हम ईडी, सीबीआई सब का स्वागत करते हैं.