दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में GRAP-4 वाली पाबंदियां हटा दी गई हैं. केंद्रीय पैनल ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है. ये फैसला तब आया है, जब दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार हुआ है. हालांकि, GRAP के तीसरे चरण की पाबंदियां जारी रहेंगी.
बता दें कि तीन दिन पहले ही वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कई बड़े फैसले लिए गए थे. पिछले एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही थी, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के चौथे स्टेज को लागू करने का आदेश दिया था. इसके तहत दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. सिर्फ जरूरी वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों, आवश्यक सेवा देने वाले और सभी सीएनजी/इलेक्ट्रिक ट्रकों को छूट दी गई थी.
दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद हुए थे
इतना ही नहीं, राज्य सरकारों, नगर पालिका और निजी कार्यालयों को 50% कर्मियों की उपस्थिति पर जोर दिया था. बाकी को घर से काम करने की अनुमति देने का आदेश दिया था. दिल्ली में आप सरकार ने प्रदूषण स्तर ठीक नहीं होने तक प्राइमरी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया था.
अब अगले तीन दिन बेहतर AQI का पूर्वानुमान
अब रविवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के लेवल-4 को लागू करने के निर्णय को रद्द कर दिया. अब दिल्ली-एनसीआर इलाके में GRAP 3 के प्रावधान लागू रहेंगे. पैनल ने कहा- 'GRAP स्टेज- 4 में बताए गए उपायों की तुलना में तीसरे स्टेज में कोई ज्यादा सख्ती नहीं हैं. ये सिर्फ वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए है.
चूंकि दिल्ली का वर्तमान AQI लेवल 339 के आसपास है. यानी ग्रैप स्टेज- 4 (दिल्ली एक्यूआई 450) को लागू करने के लिए सीमा से लगभग 111 एक्यूआई अंक नीचे है. अब तक स्टेज- 4 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई चल रही थी. आगे AQI में सुधार जारी रहने की संभावना है. पैनल ने पत्र में कहा- IMD/ IITM का पूर्वानुमान भी आगे किसी भारी गिरावट का संकेत नहीं देता है.
AQI की समीक्षा और निगरानी की जाएगी
सब कमेटी के अनुसार, ग्रैप के चरण- 4 के तहत प्रतिबंधों के लिए 3 नवंबर, 2022 को जारी किए गए आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, ग्रैप के चरण- 1 से चरण- 3 के तहत प्रतिबंधों को लागू किया जाएगा और पूरे एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा निगरानी और समीक्षा की जाएगी, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि AQI का स्तर आगे 'गंभीर'/'गंभीर +' श्रेणी में नहीं आ सके.
प्रतिबंध हटने के बाद अब डीजल वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी. 3 दिन पहले ही GRAP 4 के तहत वाहनों को प्रतिबंधित किया गया था. हालांकि, गैर-आवश्यक निर्माण पर प्रतिबंध जारी रहेगा, क्योंकि यह GRAP 3 में निर्धारित प्रतिबंधों के अंतर्गत आता है.