प्रधानमंत्री मोदी के सामने सरेंडर करने जा रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप विधायकों को तुगलक रोड के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि, तीन घंटे के बाद पुलिस ने सिसोदिया सहित सभी 52 विधायकों को छोड़ दिया.
सुरक्षा के मद्देनजर तुगलक रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. 7 आरसीआर के बाहर धारा 144 लगाई गई है. तुगलक रोड पर जब मनीष सिसोदिया और आप विधायकों को पुलिस ने रोका तो सिसोदिया ने पुलिस से कहा कि हमारा मैसेज पीएम मोदी तक पहुंचा दें.
मनीष सिसोदिया के खिलाफ गाजीपुर थाने में शनिवार को शिकायत दर्ज हुई है. फल एवं सब्जी मंडी के प्रधान और अन्य लोगों ने सिसोदिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में आरोप है कि उपमुख्यमंत्री ने कारोबारियों को धमकाया. फिलहाल सिसोदिया के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia requests police to convey his message to PM after being stopped near Tughlaq Road pic.twitter.com/m8uCUsRdqB
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के खिलाफ शिकायत को हथियार बनाते हुए ट्वीट कर कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज पीएम निवास जाकर सरेंडर करेंगे.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि मोदी जी आपकी हमसे दुश्मनी है. हमें गिरफ्तार कर लो पर दिल्ली के काम मत रोको. हम सब आपके सामने सरेंडर करने
आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के सभी विधायक 7आरसीआर के लिए रवाना हुए. इसके मद्देनजर रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन बंद किया गया.
आम आदमी पार्टी के सभी विधायक 7 आरसीआर जाकर दिल्ली पुलिस द्वारा फर्जी मामलों में उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे थे. पार्टी का मानना है कि पीएमओ के इशारे पर फर्जी मामलों में पुलिस द्वारा विधायकों को परेशान किया जा रहा है.
मोदी जी! आपकी हमसे दुश्मनी है, हमें गिरफ्तार कर लो पर दिल्ली के काम मत रोको। हम सब आपके समक्ष सरेंडर करने आ रहे हैं। https://t.co/Fp7mDi4y7V
— Manish Sisodia (@msisodia) June 26, 2016
केजरीवाल ने बुलाई विधायकों की बैठक
7 आरसीआर जाने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को अपने घर बैठक के लिए बुलाया. बैठक में कपिल मिश्रा, गोपाल राय, सतेंद्र
जैन सहित कई विधायक केजरीवाल के घर पहुंचे.
मनीष सिसोदिया का कहना है कि वह गाजीपुर मंडी में सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए गए तो वहां उन्होंने अवैध कारोबार चला रहे लोगों को देखा. अवैध कारोबार चला रहे कुछ लोगों ने उनके खिलाफ धमकी देने की शिकायत करा दी.
आज मैं गाजीपुर मंडी में सरप्राइज़ इंस्पेक्शन के लिए गया तो वहां अवैध कारोबार चला रहे कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ धमकी देने की शिकायत करा दी।1/2
— Manish Sisodia (@msisodia) June 25, 2016
उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मुझे यकीन है कि मोदी जी कल मेरे खिलाफ रंगदारी, हिंसा, लड़की छेड़ने जैसे आरोपों में बदलवाकर मुझे भी गिरफ्तार करने का इंतजाम कर लेंगे.
मुझे यकीं है कि मोदी जी कल इस शिकायत को रंगदारी, हिंसा, लड़की छेड़ने जैसे आरोपों में बदलवाकर मुझे भी गिरफ्तार करने का इंतज़ाम कर लेंगे।2/2
— Manish Sisodia (@msisodia) June 25, 2016