scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा में पारित हुआ विश्वास प्रस्ताव, सीएम केजरीवाल बोले, ED-CBI हमें हिला नहीं सकतीं

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में आज विश्वास प्रस्ताव पारित कराया. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन में भाषण दिया और कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जनतंत्र को कुचलने का काम किया है. केजरावाल ने कहा, हमारे विधायकों को ईडी-सीबीआई नहीं हिला सकती है. हम डेमोक्रेसी में यकीन करने वाले लोग हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पारित हुआ. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जनतंत्र को कुचलने का काम किया है. भाजपा ने हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया था. इसके लिए 14 विधायकों की जरूरत होती है और इनके पास 8 विधायक हैं. मैंने अपने विधायकों से बात की तो पता चला कि धमकियां तो बहुत आ रही हैं. जैसे सत्येंद्र जैन को जेल भेजा और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाया, वैसी धमकियां दी गईं. 

Advertisement

केजरीवाल बोले हमारे 62 विधायक हैं, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन हमारे साथ मौजूद नहीं है और कुछ विधायक दिल्ली से बाहर गए हुए हैं. फिर भी आम आदमी पार्टी के 56 विधायक सदन में मौजूद हैं. इन विधायकों को ईडी-सीबीआई नहीं हिला सकती है. हम डेमोक्रेसी में यकीन करने वाले लोग हैं. केजरीवाल बोले, मेरे दिल में आया अविश्वास प्रस्ताव लाकर बीजेपी वाले कुछ ना कुछ बात कहना चाहते हैं. फिर लगा कि अपने ही लोग हैं आज उस पार्टी में हैं कल यहां होंगे. 

'हम चाहते हैं विपक्ष गलतियां निकाले'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि हम तो खुद चाहते हैं कि विपक्ष हमारी गलतियां निकाले ताकि हम सीख सकें. बीजेपी के 8 विधायकों को 7 की बजाय 35 मिनट दिए.

'2050 का चुनाव भी बीजेपी नहीं जीत पाएगी'

Advertisement

दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर अरविंद केजरीवाल ने सदन में आगे कहा कि बीजेपी वालों ने साल 2017 में तैयारी की थी कि हमारी सरकार गिरा देंगे. 21 विधायकों को डिसक्वालिफाइड कर देंगे, बाकी को तोड़ देंगे और सरकार बना लेंगे. मेरी समझ के बाहर था कि यह सरकार कैसे गिराएंगे. पत्रकार कहते थे कि अमित शाह लगे हुए हैं, सरकार गिरा देंगे. वैसे हमारे विधायकों का रेट 25 लगा रखा है और उनके विधायकों का 50 लगा रखा है. थोड़ी बहुत शर्म बाकी हो तो अब कोशिश मत करना. केजरीवाल ने कहा, ये आम आदमी पार्टी है. ये भगत सिंह के चेले हैं. फांसी चढ़ जाते हैं. देश के साथ गद्दारी नहीं करेंगे. आम आदमी पार्टी का एक-एक विधायक हीरा है. डरोगे तो नहीं. जेल चले गए तो घर वालों का ख्याल मैं रखूंगा.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी के उस बयान पर भी रिएक्ट किया जिसमें कि पीएम मोदी ने कहा था कि भाजपा ने सभी भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर इकट्ठा कर दिया है. इस पर केजरीवाल ने कहा कि ED और सीबीआई वालों ने सारे भ्रष्टाचारियों को इनकी (BJP) पार्टी में इकट्ठा कर दिया. केजरीवाल बोले, देश के जितने लुच्चे-लफंगे चोर हैं, वह सब बीजेपी पार्टी में हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने बताया- देश कैसे होगा भ्रष्टाचार मुक्त 

केजरीवाल ने कहा, समय जरूर बदलता है. आज मोदी जी प्रधानमंत्री है, लेकिन हमेशा तो नहीं रहेंगे. कल तो जाएंगे ही जाएंगे. जब मोदी जाएंगे तो भारत खुद भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा. क्योंकि सारे भ्रष्टाचारी एक ही कमरे में होंगे. जिस दिन नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे बीजेपी के सारे नेताओं को जेल में डाल देंगे, देश अपने आप भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा.

ED और CBI के इस्तेमाल पर बोले केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज देश के अंदर हर आदमी डरा हुआ है. एक इंडस्ट्री के मालिक ने मुझे कहा कि सभी लोग देश छोड़कर जा रहे हैं. ED और सीबीआई से सबको डराकर रखते हैं. 2 को छोड़कर सारी BJP भी डरी हुई है. विपक्षी पार्टियों की सरकारों को चलने नहीं दिया जाता है. विश्वास और अविश्वास प्रस्ताव का खेल छोड़िये. आम आदमी पार्टी के विधायक कभी बिकने वाली नहीं हैं. साल 2025 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के 67 विधायक हो जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement