राज्यसभा में उपसभापति चुनाव में कांग्रेस की शिकस्त के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) में एक बार फिर से तकरार होती दिखाई दे रही है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए आप दोहरा मापदंड अपनाती है.
माकन ने कहा कि अगर कांग्रेस 2013 में आम आदमी पार्टी को समर्थन नहीं करती तो बीजेपी सरकार बना लेती, और वह इतिहास बन कर रह जाती.
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के राहुल गांधी के फोन वाले बयान पर माकन ने कहा कि राजनीति इगो से नहीं चलती, केजरीवाल इसलिए उदास हो रहे है क्योंकि राहुल गांधी ने उन्हें फोन नहीं किया.Those in media supporting liberal views- will you wait for another Nitish or Patnaik?
AAP says-‘politics not run on egos’Yet AK is sulking because didn’t get a call from RG-thus helped BJP.
Using this logic-In 2013,BJP would have formed Govt in Delhi&AAP would have been history
— Ajay Maken (@ajaymaken) August 9, 2018
माकन ने कहा कि मीडिया में एक रिपोर्ट चल रही है कि आम आदमी पार्टी की यह सोच थी कि राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव के समर्थन के लिए राहुल गांधी केजरीवाल को फोन करेंगे.The arrogance which has set in AAP with lone Delhi victory, is bringing them down.
Politics is not being clever, cunning & dubious-As you all are.
Its about long term perspective+commitment to the cause, which AAP does not have!
AdvertisementThat’s why AAP’s few good ones have left them!
— Ajay Maken (@ajaymaken) August 9, 2018
उन्होंने कहा कि पूर्व में आम आदमी पार्टी ने मुख्य न्यायधीश के महाभियोग के मुद्दे पर राज्यसभा में बीजेपी का साथ दिया था. माकन ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए याद दिलाया कि 2014 में बीजेपी को जिताने के लिए आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारकर बीजेपी को जिताया था.
माकन ने कहा कि 2013 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार का समर्थन कड़वा अनुभव हुआ है, हमारे ही समर्थन से सरकार बनाकर आप पार्टी ने झूठ बोलना शुरू कर दिया. हमारे नेताओं पर एफआईआर दर्ज करवाई गई और 2014 में हमारे उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे और बीजेपी को चुनाव जिताया.