दिल्ली में कोरोना के विकराल रूप के बीच सियासत का तापमान भी बढ़ रहा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर नाकामी का आरोप लगाया और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो प्लाज़्मा डोनेट करें.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा बहुत जोर-शोर से चालू किया प्लाज्मा बैंक केवल इश्तेहारों में नजर आ रहा और इस आपदा में लोगों के काम नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि आज जब दिल्ली में मरीजों को प्लाज्मा की जरुरत पड़ रही तो उन्हें भटकना पड़ रहा है.
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सरकार ने LNJP अस्पताल में देश का पहला प्लाज्मा बैंक खोला, जिसे बाद में आईएलबीएस अस्पताल में शिफ्ट किया. लेकिन अस्पतालों में कोरोना मरीजों को खुद ही प्लाज़्मा डोनर ढूंढने पड़ रहे हैं. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना मरीज़ों की मदद के लिए प्लाज़्मा उपलब्ध कराने हेतु दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं से प्लाज्मा डोनेट करने का अनुरोध किया है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ऐसे कार्यकर्ताओं और समर्थकों की लिस्ट तैयार कर रही है जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं या उनके परिवार के किसी सदस्य को तीन महीने पहले कोरोना होकर ठीक हो गया हो और वे प्लाज़्मा डोनेट करके इस नेक काम में योगदान कर सकते हैं. ऐसे सभी लोगों की प्रदेश कार्यालय में अपनी जानकारी एकत्रित करेंगे ताकि ज़रूरतमंदों को प्लाज़्मा की सेवाएं दे सकें.