scorecardresearch
 

AAP का दावा, कांग्रेस-बीजेपी विधायक चाहते हैं आप में शामिल होना

अरविंद केजरीवाल का दावा है कि कांग्रेस और बीजेपी के सात विधायक उनकी पार्टी में आना चाहते हैं. वेबसाइट पर इन लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए लोगों से राय भी मांगी जा रही है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल का दावा है कि कांग्रेस और बीजेपी के सात विधायक उनकी पार्टी में आना चाहते हैं. वेबसाइट पर इन लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए लोगों से राय भी मांगी जा रही है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि कांग्रेस और बीजेपी के सात मौजूदा विधायक उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. बाकायदा इसकी सूचना वेबसाइट पर दी गई है और इसके लिए एक पोल किया जा रहा है. लोगों से पूछा जा रहा है कि इन पार्टी के विधायकों को शामिल कर लिया जाए या नहीं.

दावा किया जा रहा है कि 80 फीसदी लोगों ने कहा है कि पहले इन विधायकों की योग्यता और ईमानदारी को जांच परख लिया जाए और इसके बाद ही शामिल करने पर विचार हो. पार्टी का कहना है कि इन सात विधायकों में चार एमएलए कांग्रेस के है और तीन बीजेपी के हैं.

चुनावों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, '1 अक्‍टूबर को चुनाव होते हैं और 30 सितंबर की शाम तक हमारे उम्‍मीदवार के‍ खिलाफ कोई सबूत लाता है, तो सीट खाली छोड़ देंगे. यही नहीं उस उम्‍मीदवार का टिकट भी कैंसल कर दिया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement