अरविंद केजरीवाल का दावा है कि कांग्रेस और बीजेपी के सात विधायक उनकी पार्टी में आना चाहते हैं. वेबसाइट पर इन लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए लोगों से राय भी मांगी जा रही है.
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि कांग्रेस और बीजेपी के सात मौजूदा विधायक उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. बाकायदा इसकी सूचना वेबसाइट पर दी गई है और इसके लिए एक पोल किया जा रहा है. लोगों से पूछा जा रहा है कि इन पार्टी के विधायकों को शामिल कर लिया जाए या नहीं.
दावा किया जा रहा है कि 80 फीसदी लोगों ने कहा है कि पहले इन विधायकों की योग्यता और ईमानदारी को जांच परख लिया जाए और इसके बाद ही शामिल करने पर विचार हो. पार्टी का कहना है कि इन सात विधायकों में चार एमएलए कांग्रेस के है और तीन बीजेपी के हैं.
चुनावों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, '1 अक्टूबर को चुनाव होते हैं और 30 सितंबर की शाम तक हमारे उम्मीदवार के खिलाफ कोई सबूत लाता है, तो सीट खाली छोड़ देंगे. यही नहीं उस उम्मीदवार का टिकट भी कैंसल कर दिया जाएगा.'