दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को तगड़ा झटका लग सकता है. इंडिया टुडे-सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक इन चुनावों में कांग्रेस विरोधी लहर प्रबल रहेगी. यानी 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं.
इंडिया टुडे-सी वोटर ओपिनियन पोल कहता है कि 2008 की तुलना में कांग्रेस की सीटें 43 से घटकर 28 हो जाएंगी. यानी कांग्रेस को 15 सीटों का नुकसान हो रहा है.
बीजेपी को दिल्ली में 28 सीटें मिलने का अनुमान है. 2008 में उसे 23 सीटें मिली थीं. यानी 5 सीटों का लाभ. इस तरह दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को बराबर सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
दरअसल, पहली बार चुनाव लड़ रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के पाले में 9 सीटें जा रही हैं. अन्य के खाते में 5 सीटें जा सकती है. दिल्ली में कांग्रेस को भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन फायदा बीजेपी को भी नहीं है. केजरीवाल दोनों का खेल बिगाड़ते दिख रहे हैं.