scorecardresearch
 

AAP नेता कपिल मिश्रा ने कहा- मशाल लेकर राहुल की तलाश करेगी कांग्रेस

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी के मशाल जुलूस निकालने की कोशिश पर जल प्रबंधन मंत्री कपिल मिश्रा ने जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा कि शनिवार को मशाल लेकर कांग्रेसी राहुल की तलाश में निकलेंगे.

Advertisement
X
कपिल मिश्रा मे राहुल गांधी पर कसा तंज
कपिल मिश्रा मे राहुल गांधी पर कसा तंज

Advertisement

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी के मशाल जुलूस निकालने की कोशिश पर जल प्रबंधन मंत्री कपिल मिश्रा ने जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा कि शनिवार को मशाल लेकर कांग्रेसी राहुल की तलाश में निकलेंगे. राहुल को अब तक ढंग से न तो दिल्ली ने देखा है और न ही कांग्रेसियों ने.

कांग्रेस विकास करना ही नहीं चाहती
कपिल मिश्रा ने कांग्रेस और उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग 15 साल के अंदर दिल्ली में पाइपलाइन नहीं डाल सकते थे. अगर हम ढाई साल में इसे कर सकते हैं. हम बवाना प्लांट शुरू कर सकते हैं तो वो क्यों नहीं. अगर हम पानी के बिल माफ कर सकते हैं तो वो क्यों नहीं. क्योंकि वो करना नहीं चाहते थे.

Advertisement

मिश्रा के बयान में खास तौर पर ये बातें उभरकर सामने आईं-
- चिराग दिल्ली के गांव से द्वारका और पालम से किराड़ी में पानी पहुंचा है, सिर्फ पाइप लाइन ही नहीं पानी भी आ रहा है.

- इस साल 300 कॉलोनी में पाइप लाइन डालनी है. इसका कांग्रेस के प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है.

 - दिसंबर 2017 तक दिल्ली का कोई कोना नहीं बचेगा, जहां पाइप से पानी न जाए.

 - हम लोग गैरकानूनी तरीके से चल रहे वाटर प्लांट में छापा मारने के अलावा मुकदमा भी दर्ज कर रहे हैं.

 - जहां भी गंदगी की बात है, वहां पाइप लाइन बदलते हैं.

 

Advertisement
Advertisement