scorecardresearch
 

कांग्रेस ने महाराष्ट्र और मेघालय में उतारे उम्मीदवार, नांदेड़ से रवींद्र चव्हाण को दिया टिकट

कांग्रेस ने एक और लिस्ट  जारी कर महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और मेघालय की विधानसभा सीट गैंबेग्रे पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेंस ने नांदेड़ से रवींद्र वसंतराव चव्हाण तो गैंबेग्रे से जिंगजांग एम. मराक को टिकट दिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस. (फाइल फोटो)
कांग्रेस. (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने एक और लिस्ट  जारी कर महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और मेघालय की विधानसभा सीट गैंबेग्रे पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने केरल की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. कांग्रेस ने अपनी इस लिस्ट को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है.

Advertisement

लिस्ट को साझा कर कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने नांदेड़ लोकसभा और गैंबेग्र विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. नांदेड़ से रवींद्र वसंतराव चव्हाण तो गैंबेग्रे से जिंगजांग एम. मराक चुनावी मैदान में होंगे.

नांदेड़ में कब होगी वोटिंग

बीते दिनों निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद दो राज्यों की दो लोकसभा वायनाड और नांदेड़ में भी उपचुनाव का ऐलान किया था. नांदेड़ में दूसरे चरण यानी की 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. तो वायनाड में 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी. 

मेघालय में कब होगी वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को घोषणा की कि मेघालय में गैंबेग्रे विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होगा. ईसीआई द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, गजट अधिसूचना जारी करने की तारीख 18 अक्टूबर है, जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर मुकर्रर की गई है.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने केरल की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवारों का ऐलान किया था. कांग्रेस ने वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को टिकट दिया है. हालांकि, पार्टी ने वायनाड से उनकी उम्मीदवारी का ऐलान राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद ही कर दिया था. इसके अलावा कांग्रेस ने केरल की पलक्कड़ से राहुल मोकोताहिल (Rahul Mamkootathil) और चेलक्कारा से राम्या हरिदास को विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement