scorecardresearch
 

महिलाओं को धक्का दिया, पकड़कर खींचा... पुलिसकर्मी का वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस ने अमित शाह को घेरा

दिल्ली में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रही थीं. इस दौरान पुलिस ने उनको हटाने के लिए धक्कामुक्की की. यहां खींचतान भी हुई. पुरुष पुलिसवाले ने महिलाओं को जबरन हटाने की कोशिश की, जिसपर कांग्रेस ने निशाना साधा है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया था
कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया था

देश भर में बढ़ती महंगाई को लेकर राजधानी दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन हो रहा था, जिसको पुलिस ने बलपूर्वक हटा दिया. अब इसपर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस का आरोप है कि महिला कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुरुष पुलिस कर्मियों का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रदर्शन कर रहीं महिला कार्यकर्ताओं का वीडियो ट्वीट किया है. इनको पुलिस बलपूर्वक हटाने की कोशिश करती दिखी. जयराम रमेश ने सवाल उठाया है कि महिला कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की जगह पुरुष पुलिस कर्मियों का क्यों इस्तेमाल किया गया.

जानकारी के मुताबिक, महिला कांग्रेस ने भाजपा मुख्यालय के सामने खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारियों को हटा दिया.

जयराम रमेश ने इसपर ट्वीट किया, 'गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रदर्शनकारियों को डराने, धमकाने और प्रताड़ित करने लिए पुलिस मैनुअल में निर्धारित नियमों एवं प्रक्रियाओं को तोड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती.'

आगे रेसलर्स प्रोटेस्ट का उदाहरण देते हुए जयराम रमेश ने लिखा, 'मई में उन्होंने हमारी महिला चैंपियन पहलवानों के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार किया, वो पूरे देश ने देखा. आज उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए पुरुष अधिकारियों को भेजकर सभी प्रोटोकॉल तोड़ दिए. जबकि वे सभी तो सिर्फ शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने के अपने अधिकारों का प्रयोग कर रही थीं.'

Advertisement

अब इस मामले में दिल्ली पुलिस सूत्रों की ये दलील है कि बिना परमिशन के अवैध तरीके से कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता BJP दफ्तर पर पहुंची और वहां एंट्रेंस गेट पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इनके हाथ में पीएम मोदी का पुतला था जिसको SHO महिलाओं से छीनने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस की ये भी दलील है कि इस इलाके में 144 धारा लगी हुई है.

पुलिस मैनुअल के हिसाब से क्या हैं नियम?

महिलाओं के मामले में नियमों के मुताबिक, महिला को कोई पुरुष पुलिसवाला टच भी नहीं कर सकता. महिला को सिर्फ महिला पुलिस अफसर ही अरेस्ट कर सकती है.

Advertisement
Advertisement