नेहरू जयंती समारोह के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' पर कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ सफाई की जा रही है, दूसरी तरफ सत्ता के लोग जहर फैला रहे हैं.
राहुल गांधी इतना कहकर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि सड़क साफ करने से फोटो खिंचवाने का मौका मिलता है. राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि वादे तो बड़े-बड़े किए गए, पर काम नहीं हुआ.
पंडित जवाहर लाल नेहरू के शालीन व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने डायरी में नेहरू जी का बयान पढ़ा है. उन्होंने गिरफ्तारी के लिए अंग्रेजों को धन्यवाद दिया था, क्योंकि गिरफ्तारी ने उनके गुस्से को प्रेम में बदल दिया था.'
समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'हमने बहुत-कुछ झेला है. हर झटके ने हमें ताकत दी है. हमें जन-आंदोलन खड़ा करना होगा.' सोनिया ने कहा कि नेहरू की विरासत देश की धरोहर है. आने वाले समय में भी देश को नेहरू जी के उसूलों की जरूरत है. वे उदारता के प्रतीक थे.
सोनिया ने कहा, 'हम पंडित नेहरू की विरासत को नई शक्ति देंगे. नेहरू होते, तो यही कहते कि एकजुट हो जाओ. लोगों के बीच जाओ, उनकी खुशी और दर्द का हिस्सा बनो. भारत की आत्मा की रक्षा के लिए बहादुर सेक्युलर सिपाही बनो.'
अंतरिक्ष में भारत की कामयाबी का जिक्र करते हुए सोनिया ने कहा कि ISRO नेहरू जी की उपलब्धि है.
कांग्रेस पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती के मौके पर भव्य आयोजन कर रही है. खास बात यह है कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समारोह में शिरकत करने का न्योता नहीं भेजा है.
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गुरुवार को कांग्रेस के इस समारोह की शुरुआत हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित समेत कई नेता समारोह में मौजूद हैं. इस नेहरू जयंती समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच एक संकल्प पत्र बांटा गया. कांग्रेस चुनाव अभियान की भी शुरुआत कर रही है.