scorecardresearch
 

कांग्रेस का दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा, लॉन्च किया 'जागो या भागो' कैंपेन

दिल्ली कांग्रेस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर कहा है कि इस नंबर पर आप कहीं भी अगर सड़क पर गड्ढ़े देखते हैं तो उसकी तस्वीर खींच कर हमें भेजें. हम इसे सरकार तक पहुंचाएंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस ने ट्विटर ट्रेंड भी जारी किया है #jaagoYabhaago
कांग्रेस ने ट्विटर ट्रेंड भी जारी किया है #jaagoYabhaago

Advertisement

दिल्ली की जानलेवा सड़कों पर कांग्रेस ने एक कैंपेन लॉन्च किया है. इस कैंपेन का नाम जागो या भागो रखा गया है. दिल्ली कांग्रेस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर कहा है कि इस नंबर पर आप कहीं भी अगर सड़क पर गड्ढ़े देखते हैं तो उसकी तस्वीर खींच कर हमें भेजें. हम इसे सरकार तक पहुंचाएंगे.

क्या है तरीका
वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9891620771. इस पर तस्वीर भेजते समय 4 और जानकारी भी देनी है.

1. गढ्ढे की फोटो

2. सड़क-गली का नाम

3. विधानसभा-वार्ड का नाम

4. अपना नाम

कांग्रेस ने ट्विटर ट्रेंड भी जारी किया है #jaagoYabhaago. दिल्ली कांग्रेस ने इस पूरी जानकारी के साथ एक पोस्टर भी लॉन्च किया है. कांग्रेस का कहना है कि वह पोस्टर दिल्ली के तमाम सड़कों और चौराहों पर लगाए जाएंगे, ताकि लोगों तक यह बात पहुंच सके.

Advertisement

कैंपेन के पीछे कांग्रेस की दोहरी रणनीति
इस पूरे कैंपेन के पीछे कांग्रेस की दो रणनीति है. एक तो युवाओं को अपने साथ कनेक्ट करना और दूसरा तस्वीरों के जरिए दिल्ली सरकार को घेरना.

और कितनी जान लेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने नंबर जारी करते वक्त दिल्ली सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि अब और कितने लोगों की जान लेगी दिल्ली सरकार?

Advertisement
Advertisement