दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने सोमवार को कहा कि जो पार्टी राजनीति में पारदर्शिता की बात कर के सत्ता में आई थी उसे 30 करोड़ 70 लाख रुपये का रिकवरी नोटिस मिलना दिखाता है कि आम आदमी पार्टी ने लोगों को छला है. माकन ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि AAP ने चंदे पर आयकर विभाग, चुनाव आयोग और वेबसाइट पर अलग-अलग आंकड़े पेश किए और बाद में चंदे से जुड़े आंकड़े वेबसाईट से भी हटा दिए गए.
माकन ने कहा कि AAP ने पारदर्शिता की बात की लेकिन वो आज इसके बिल्कुल उलट काम कर रही है. अजय माकन ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि आम आदमी पार्टी को खालिस्तान समर्थक चंदा दे रहे हैं और बाहर से जो भी पैसा AAP को चंदे के रूप में आ रहा है उसमें खालिस्तान समर्थक लोगों से मिला चंदा भी शामिल है.
माकन में केंद्र सरकार से भी अपील की है कि इस मामले की गम्भीरता से जांच हो ना कि पहले की तरह सिर्फ नोटिस भेज कर चुप बैठ जाए.
5 साल पूरे होने पर AAP मनाए छलावा दिवस: माकन
आम आदमी पार्टी ने रविवार को उसकी स्थापना के 5 साल पूरे होने का जश्न मनाया था लेकिन सोमवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने तंज कसते हुए कहा कि इस दिन को AAP को छलावा दिवस के रूप के मनाना चाहिए क्योंकि लोकपाल का मसला हो या दिल्ली को वर्ल्ड क्लास बनाने का या फिर फ्री WiFi का वादा हो आम आदमी पार्टी ने इन मुद्दों पर दिल्ली को सिर्फ छला ही है.