scorecardresearch
 

5 साल पूरे होने पर छलावा दिवस मनाए AAP: माकन

अजय माकन ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि आम आदमी पार्टी को खालिस्तान समर्थक चंदा दे रहे हैं और बाहर से जो भी पैसा AAP को चंदे के रूप में आ रहा है उसमें खालिस्तान समर्थक लोगों से मिला चंदा भी शामिल है.

Advertisement
X
5 साल पूरे होने पर AAP मनाए छलावा दिवस: माकन
5 साल पूरे होने पर AAP मनाए छलावा दिवस: माकन

Advertisement

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने सोमवार को कहा कि जो पार्टी राजनीति में पारदर्शिता की बात कर के सत्ता में आई थी उसे 30 करोड़ 70 लाख रुपये का रिकवरी नोटिस मिलना दिखाता है कि आम आदमी पार्टी ने लोगों को छला है. माकन ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि AAP ने चंदे पर आयकर विभाग, चुनाव आयोग और वेबसाइट पर अलग-अलग आंकड़े पेश किए और बाद में चंदे से जुड़े आंकड़े वेबसाईट से भी हटा दिए गए.

माकन ने कहा कि AAP ने पारदर्शिता की बात की लेकिन वो आज इसके बिल्कुल उलट काम कर रही है. अजय माकन ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि आम आदमी पार्टी को खालिस्तान समर्थक चंदा दे रहे हैं और बाहर से जो भी पैसा AAP को चंदे के रूप में आ रहा है उसमें खालिस्तान समर्थक लोगों से मिला चंदा भी शामिल है.

Advertisement

माकन में केंद्र सरकार से भी अपील की है कि इस मामले की गम्भीरता से जांच हो ना कि पहले की तरह सिर्फ नोटिस भेज कर चुप बैठ जाए.

5 साल पूरे होने पर AAP मनाए छलावा दिवस: माकन

आम आदमी पार्टी ने रविवार को उसकी स्थापना के 5 साल पूरे होने का जश्न मनाया था लेकिन सोमवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने तंज कसते हुए कहा कि इस दिन को AAP को छलावा दिवस के रूप के मनाना चाहिए क्योंकि लोकपाल का मसला हो या दिल्ली को वर्ल्ड क्लास बनाने का या फिर फ्री WiFi का वादा हो आम आदमी पार्टी ने इन मुद्दों पर दिल्ली को सिर्फ छला ही है.

Advertisement
Advertisement