कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में जाकर अपनी पार्टी को नाराज कर दिया है.
माकन न्योते के बावजूद नहीं गए
केजरीवाल ने इस इफ्तार के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन को भी न्योता दिया था, लेकिन माकन वहां जाने की बजाय अपने पार्टी नेताओं द्वारा दिल्ली के नरेला में आयोजित इफ्तार में गए. उन्होंने इफ्तार में बुलाने के लिए ट्वीट करके केजरीवाल का शुक्रिया भी अदा किया.
Thanks @ArvindKejriwal for your Iftar invite!
Unable to make it because of prefixed Iftar with Congressmen in Narela.
— Ajay Maken (@ajaymaken) July 12, 2015
शीला की प्रतिक्रिया का इंतजार