
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुल्तानपुर माजरा क्षेत्र के पूर्व विधायक जय किशन का 66 साल की उम्र में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उनके निधन से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गहरा शोक है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा में चार बार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सुल्तानपुर माजरा से उन्हें 1993, 2003, 2008 और 2013 में विधायक चुना गए था.
कौन हैं जय किशन?
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली जिले में आने वाली सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से जय किशन चार बार विधायक रह चुके थे. उन्होंने 1993, 2003, 2008 और 2013 में इस सीट से चुनाव जीता और विधायक बने.
2013 के विधानसभा चुनावों में जब कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में केवल 8 सीटें जीती थीं, उन मुश्किल समय में भी जय किशन ने अपनी सीट बचाई थी.
2024 के विधानसभा चुनाव में जय किशन को हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) मुकेश कुमार अहलावत से चुनावी मुकाबले में शिकस्त खाई थी. इस चुनाव में महज 8688 ही वोट हासिल किए. ये उनका अब तक सबसे बुरा प्रदर्शन रहा.
यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस: लखनऊ ऑफिस की प्रॉपर्टी को ED ने किया अटैच, दफ्तर पर चस्पा किया नोटिस

जय किशन दिल्ली की राजनीति में एक सशक्त आवाज थे और उनकी कमी हमेशा कांग्रेस पार्टी को खलेगी. उनकी राजनीतिक सूझबूझ और समाज सेवा की भावना को हमेशा याद किया जाएगा.