कांग्रेस ने रविवार को राजधानी दिल्ली में 'जन-आक्रोश रैली' का आयोजन किया. इस रैली में शामिल होने के लिए पूरे देश से भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने देश के अहम मुद्दों पर पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए. मगर वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजघाट पर चारों तरफ कूड़ा फैला दिया.
राजघाट के आसापास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा कर रख दी. इससे यह भी साफ हो गया कि कांग्रेस और गांधी परिवार महात्मा गांधी को लेकर कितना संजीदा है. कूड़े दान लगे होने के बावजूद सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा रहा, जबकि कूड़ेदान खाली रहे. कार्यकर्ताओं और रैली के आयोजनकर्ताओं की लापरवाही के चलते सड़कों पर गंदगी देखने को मिली.
रामलीला मैदान में राहुल गांधी ने जन आक्रोश रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिगुल फूंका और आरोपों की झड़ी लगा दी, लेकिन इस रैली का दूसरा पहलू या यू कहें दूसरी तस्वीर कुछ इस तरह की दिखी कि चारों तरफ कूड़ा नजर आया.
रैली में कार्यकर्ताओं के लिए खाने का भी इंतज़ाम किया गया था. मगर सफाई की धज्जियां उड़ाते हुए कार्यकर्ताओं ने जहां खाया, वहीं फेंक दिया. सड़कों को कूड़ा घर समझने वाले कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पोस्टर तक का ख्याल नहीं रखा और रैली खत्म होते ही पोस्टर्स भी ज़मीन पर नजर आए.