जनता एक महीने से ज्यादा वक्त से बैंकों की कतारों में लगी हुई है. जैसे-जैसे आम जनता का सब्र टूट रहा है, वैसे-वैसे ही राजनीतिक दल मरहम लगाने के बहाने सियासत चमकाने का मौका ढूंढ रहे हैं. यही वजह कि दिल्ली में कांग्रेस ने एक साथ 200 से भी ज्यादा जनसभाओं का आयोजन किया यानी लगभग हर वार्ड में एक जनसभा कराई गई.
जब आरोप लगाकर मुकरे माकन
ऐसी ही एक जनसभा में पहुंचे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि 1000 का पेट्रोल कार्ड से डलवाने पर 1028 रुपये काट लिए जाते हैं. जब 'आज तक' संवाददाता ने इस बारे में उनसे सबूत मांगा, तो बचते
नजर आए और कहा कि टैक्स बैंक काटती है, बाद में वापस कर देती है.
'कंफ्यूज है भारतीय जनता पार्टी'
इस सभा में मंच पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि जब से नोटबंदी शुरू हुई है, तब से रोज नियमों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. माकन ने आर गुरुमूर्ति के बयान पर कहा, 'अब आरएसएस से जुड़े एक व्यक्ति कह रहे कि 2000 का नोट बंद कर दिया जाएगा, अरे मैं तो कहता हूं, ये लाया ही क्यों गया.'
माकन की सभा में मोदी की तारीफ
इस सभा में पब्लिक अच्छी तादाद में थी, पर आगे बैठी कुछ महिलाओं से इस सभा के बारे में पूछा, तो वो बोलीं कि हम सब मोदी जी के इस कदम के साथ हैं. उन्होंने जो किया अच्छा किया, दूसरी महिला ने कहा कि
नेताओं का काम राजनीति करना है, वो करें. बहरहाल माना जा सकता है कि हर वार्ड में इस तरह की सभा करके कांग्रेस निगम चुनावों पर नजर जमाए हुए है और नोटबंदी के जरिए लोगों से नए सिरे से जुड़ने की
कोशिश की जा रही है.