दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मसले पर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन और आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ट्विटर पर आपस में भिड़ गए. ट्विटर पर अजय माकन ने पूछा, AAP पर क्या विश्वास करें? वैकल्पिक राजनीति का मतलब यही था?
बता दें, बीते दिनों अजय माकन ने ट्विटर पर लिखा था, 'राजीव गांधी भारत रत्न वापसी पर AAP ने कांग्रेस के साथ 2019 के गठबंधन को खतरे में डाला है.' अजय माकन के इस ट्वीट पर संजय सिंह ने पलटवार किया था. संजय सिंह ने लिखा, 'अजय जी, अपनी पार्टी संभालिए. अगर आपकी यही हरकतें रहीं तो इस बार फिर से कांग्रेस की जमानतें जब्त होंगी. वैसे 0 सीट पाने के बाद भी इतना गुमान करना माकन से सीखना चाहिए.'
इसका जवाब देते हुए अजय माकन ने लिखा, 'संजय भाई,यह कहना शोभा नहीं देता! संलग्न फ़ोटो में देखें, भारत बंद के दौरान- आपके साथ, राहुल जी के ठीक पीछे वही सोमनाथ भारती हैं ना, जिन्होंने राजीव जी से भारत रत्न वापस लेने वाला हिस्सा डालने की ज़िम्मेवारी ख़ुद ली है! AAP पर क्या विश्वास करें? वैकल्पिक राजनीति का मतलब यही था?'अजय जी, अपनी पार्टी साम्भालिए। अगर आपकी यही हरकतें रहीं तो इस बार फिर से कांग्रेस की ज़मानतें ज़ब्त होंगी। वैसे 0 सीट पाने के बाद भी इतना गुमान करना माकन से सीखना चाहिये https://t.co/wp9VOEObZY
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 25, 2018
संजय भाई,यह कहना शोभा नहीं देता!
संलग्न फ़ोटो में देखें, भारत बंद के दौरान-
आपके साथ, राहुल जी के ठीक पीछे वही सोमनाथ भारती हैं ना, जिन्होंने राजीव जी से भारत रत्न वापस लेने वाला हिस्सा डालने की ज़िम्मेवारी ख़ुद ली है!
AAP पर क्या विश्वास करें?
वैकल्पिक राजनीति का मतलब यही था? pic.twitter.com/bIdVk1ep0D
— Ajay Maken (@ajaymaken) December 26, 2018
क्या था मामला
सिख दंगों को लेकर दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिए जाने की मांग वाला कथित प्रस्ताव पेश किया गया था. इस मसले पर दिल्ली सरकार का कहना है कि राजीव गांधी से जुड़ा कोई प्रस्ताव विधानसभा में पास नहीं किया गया है. इसके बाद अजय माकन ने आम आदमी पार्टी के साथ होने वाले संभावित गठबंधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.