scorecardresearch
 

माकन ने केजरीवाल सरकार के 15 महीनों पर पूछे 15 सवाल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार को 15 महीने होने गए हैं. इस मौके पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल सरकार से 15 सवाल पूछे.

Advertisement
X
अजय माकन
अजय माकन

Advertisement

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार को 15 महीने होने गए हैं. इस मौके पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल सरकार से 15 सवाल पूछे.

अजय माकन ने कहा कि '15 महीनों की सरकार, केजरीवाल जी से 15 सवाल'. माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये सवाल पूछे. कांग्रेस नेता ने दिल्ली सरकार को हर मुद्दे पर घेरते हुए सवाल किए.

ये रहें माकन द्वारा केजरीवाल सरकार से पूछे गए सवाल-

1) विधायक के वेतन में 400% की बढ़ोत्तरी

2) महंगाई रोकने में नाकाम रही केजरीवाल सरकार

3) डीजल पेट्रोल पर दो बार टैक्स बढ़ाया

4) शिक्षा और स्वास्थ्य में बजट नहीं हुआ खर्च

5) अनधिकृत कॉलोनियों में बजट में कटौती

6) झुग्गी उजड़ी और केजरीवाल हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे

7) डीटीसी और सार्वजानिक परिवहन व्यवस्था चरमराई

8) सरकार की लापरवाही से डेंगू और स्वाइन फ्लू से 72 लोगों की मौत

Advertisement

9) कमजोर लोकपाल

10) महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि

11) आप विधायक और मंत्री भ्रष्टाचर में लिप्त

12) 21 विधायक लाभ के पद में फंसे

13) 18 हज़ार गेस्ट टीचर का भविष्य आधर में

14) सफाई कर्मचारियों से धोखा

15) केवल विज्ञापन और पब्लिसिटी की सरकार

इस दौरान माकन ने कहा कि वो सोमवार को बीजेपी से एमसीडी के बारे में 15 सवाल करेंगे.

केजरीवाल मंत्री को करें बर्खास्त
दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन के भाई के खिलाफ 30 लाख की रिश्वत मांगने के कथित मामले में अजय माकन ने केजरीवाल से उन्हें बर्खास्त करने को कहा है. माकन ने कहा, 'इमरान हुसैन के भाई, उनके दफ्तर के अंदर काम करने वाले और इलाके के जेई टेप के ऊपर पैसा मांग रहे थे. टेप में जो बात रिकॉर्ड हुई है, उसमें ये भी कहा गया कि मंत्री ने 5 करोड़ रुपये दिए हैं मंत्री बनने के लिए. हम दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि जांच पूरी होने तक उन्हें मंत्री पद से हटाया जाए. हम सोमवार को मंत्री को हटाने के लिए प्रदेश कांग्रेस ऑफिस से सचिवालय के लिए मार्च करेंगे.

Advertisement
Advertisement