scorecardresearch
 

जैन पर कागज फेंकने वाले युवकों की सजा गैर लोकतांत्रिक: माकन

माकन ने कहा कि AAP पार्टी सत्ता में आने से पहले लोकतंत्र की दुहाई देकर जरा-जरा सी बात पर धरने व प्रदर्शन किया करती थी और आज जब दो युवकों ने आम आदमी पार्टी की गूंगी और बहरी दिल्ली सरकार को जगाने के लिए शांति पूर्ण तरीके से विरोध जताने की कोशिश की तो उनको एक महीने की जेल की सजा दी गई.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अजय माकन
कांग्रेस नेता अजय माकन

Advertisement

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली विधानसभा में दो युवकों द्वारा कागज के हवाई जहाज बनाकर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर फेंके जाने पर उन युवकों को विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा एक महीने की जेल की सजा सुनाने को दिल्ली विधानसभा के इतिहास में दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

अजय माकन ने कहा कि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा इन दो युवकों के खिलाफ लिया गया निर्णय अपने आप में कठोर व लोकतंत्र की मर्यादा का उल्लंघन है. माकन ने कहा कि अगर इन युवकों ने विधानसभा की कार्यवाही में कोई बाधा पहुंचाने की कोशिश की है तो उसके लिए इतनी कड़ी सजा देना गैर लोकतांत्रिक है.

संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही AAP: माकन

अजय माकन ने कहा, 'मैं भी दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष रहा हूं और मेरे समय में हमेशा विधानसभा की गरिमा को सर्वोपरि रखा गया.' उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो अपने आप को आंदोलन से उपजी पार्टी होने का दावा करती है वो दिखावे के लिए हमेशा लोकतंत्र और संविधान में दिए गए अधिकारों की रक्षा करने की बात कहा करती थी और सत्ता में आने के बाद उसने समय-समय पर लोकतांत्रिक मूल्यों तथा संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है.

Advertisement

AAP की कथनी-करनी में विरोधाभास: कांग्रेस

माकन ने कहा कि AAP पार्टी सत्ता में आने से पहले लोकतंत्र की दुहाई देकर जरा-जरा सी बात पर धरने व प्रदर्शन किया करती थी और आज जब दो युवकों ने आम आदमी पार्टी की गूंगी और बहरी दिल्ली सरकार को जगाने के लिए शांति पूर्ण तरीके से विरोध जताने की कोशिश की तो उनको एक महीने की जेल की सजा दी गई. ज्ञात हो कि इसी आम आदमी पार्टी ने एक ऐसे शख्स को अपनी पार्टी में शामिल किया व राजौरी गार्डन विधानसभा से विधायक के चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था जिसने कांग्रेस केंद्रीय कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पी चिदंबरम पर प्रेस वार्ता के दौरान जूता फेंका था अर्थात आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में हमेशा विरोधाभास रहा है.

Advertisement
Advertisement