कांग्रेस नेता अलका लांबा और पहलवान योगेश्वर दत्त के बीच ट्विटर पर चला वार-पलटवार का दौर अब चर्चा का विषय बन गया है. असल में, लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की, जिसके बाद बॉक्सर योगेश्वर दत्त ने उनको जवाब दिया. बस इसके बाद अलका लांबा भड़क गईं. फिर ट्विटर पर दोनों के बीच लंबा वार-पलटवार का दौर चलता रहा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अलका लांबा के एक विवादित ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है. ट्विटर पर इसकी आलोचना भी हो रही है. बीजेपी और कांग्रेसी समर्थक आपस में भिड़ रहे हैं. सोशल मीडिया की यह लड़ाई ट्विटर पर सोमवार शाम काफी देर तक ट्रेंड करता रहा.
क्या है मामला
अलका लांबा ने 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो ट्वीट की. इस फोटो के जरिये अलका लांबा ने संघ और भारतीय जनता पार्टी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद बीजेपी के टिकट पर हरियाणा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके योगेश्वर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कांग्रेस नेता को अलग अंदाज में जवाब दिया था.
इस पर अलका लांबा ने योगेश्वर और उनके परिवार को लेकर टिप्पणी कर दी. बाद में अलका लांबा के ट्वीट का जवाब देते हुए ओलंपिक में पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त ने इसे ओछी मानसिकता और मानसिक दिवालियापन का परिचायक बताया. साथ ही साथ इसे महिला कार्ड खेलना भी करार दिया.