कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में अपने हुए हमले को लेकर दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.
आनंद शर्मा का मेडिकल करवाएगी पुलिस
कांग्रेस नेता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके ऊपर जेएनयू में कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया और इसमें
उन्हें मामूली चोट भी आई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस शर्मा का मेडिकल करवाएगी और
उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
शनिवार को हुआ था शर्मा पर हमला
शर्मा शनिवार को जेएनयू में पुलिस कार्रवाई के विरोध में एक प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे और उसी दौरान उन
पर यह हमला हुआ था. जेएनयू छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) ने तत्काल एक बयान जारी कर हमले की निंदा की थी
और आरोप लगाया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पर यह हमला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक
कार्यकर्ता ने किया.