scorecardresearch
 

नोटबंदी से साउथ एमसीडी को करोड़ों का घाटा- कांग्रेस

टोल-टैक्स की वसूली तो लंबे वक्त तक बंद रही लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान जिसमें उसने कम टैक्स वसूली की बात की है जिसका सीधा असर साउथ एमसीडी की माली हालत पर पड़ेगा.

Advertisement
X
नोटबंदी का असर
नोटबंदी का असर

Advertisement

साउथ एमसीडी में कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता फरहाद सूरी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि नोटबंदी के बाद से साउथ एमसीडी को करोड़ों का घाटा हुआ है. फरहाद सूरी ने ये आरोप बजट पर बहस के दौरान दिए गए उनके भाषण के दौरान लगाए. फरहाद सूरी बोले कि विभिन्न पदों में नोटबंदी के बाद से कम राजस्व प्राप्ति के कारण एसडीएमसी को लगभग 600 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है, सूरी ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के बाद से टोल-टैक्स, नई प्रॉपर्टियों की रजिस्ट्री, वन टाइम पार्किंग चार्ज में भी कमी आई है.

टोल-टैक्स की वसूली तो लंबे वक्त तक बंद रही लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान जिसमें उसने कम टैक्स वसूली की बात की है जिसका सीधा असर साउथ एमसीडी की माली हालत पर पड़ेगा. दरअसल दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग नई गाड़ियों की खरीद पर एमसीडी को वन टाइम पार्किंग चार्ज देता है लेकिन नोटबंदी के बाद से कारों की सेल गिरने से उसमें कमी आने की संभावना कांग्रेस ने जताई है.

Advertisement

हालांकि सत्तापक्ष का कहना है कि भले ही इन मदों में उसके पास कम पैसा आया है लेकिन नोटबंदी के दौरान हाउस टैक्स में बड़ी संख्या में लोगों ने टैक्स जमा किया है जिसका फायदा भी साउथ एमसीडी को ही मिलेगा. आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद से साउथ एमसीडी में लगभग 100 करोड़ रुपए संपत्ति कर के तौर पर जमा हुए थे.

Advertisement
Advertisement