कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तमाम विधायकों पर जमकर हमला बोला है. शर्मिष्ठा ने मंगलवार को कहा कि आए दिन 'आप' के विधायक महिला उत्पीड़न के मामले में जेल जा रहे हैं, इससे ज्यादा शर्म की बात और कुछ नहीं हो सकती है.
शर्मिष्ठा ने कहा है कि विधायकों पर जिस तरह के आरोप लग रहे हैं, अरविंद केजरीवाल को अपने विधायकों के घर पर सीसीटीवी टीवी कैमरे लगवाने चाहिए ताकि उनकी निगरानी हो सके.
केजरीवाल ने विधायकों को दी हिदायत
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने विधायकों को अपने घर और दफ्तरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की सलाह दी है. सीएम का तर्क है कि ऐसा करने से विधायकों पर झूठा इल्जाम लगने की स्थिति में तर्क के साथ सबूत पेश किए जा सकेंगे.
कई विधायक फंस चुके हैं उत्पीड़न के केस में
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती से लेकर मनोज कुमार तक महिला उत्पीड़न के मामलों में फंस चुके हैं. हाल ही पार्टी कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या मामले में भी पार्टी के नेता शरद चौहान आरोपी हैं.