scorecardresearch
 

CCTV लगाकर अपने विधायकों की निगरानी करें केजरीवाल: कांग्रेस

शर्मिष्ठा ने कहा है कि विधायकों पर जिस तरह के आरोप लग रहे हैं, अरविंद केजरीवाल को अपने विधायकों के घर पर सीसीटीवी टीवी कैमरे लगवाने चाहिए ताकि उनकी निगरानी हो सके.

Advertisement
X
शर्मिष्ठा मुखर्जी
शर्मिष्ठा मुखर्जी

Advertisement

कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तमाम विधायकों पर जमकर हमला बोला है. शर्मिष्ठा ने मंगलवार को कहा कि आए दिन 'आप' के विधायक महिला उत्पीड़न के मामले में जेल जा रहे हैं, इससे ज्यादा शर्म की बात और कुछ नहीं हो सकती है.

शर्मिष्ठा ने कहा है कि विधायकों पर जिस तरह के आरोप लग रहे हैं, अरविंद केजरीवाल को अपने विधायकों के घर पर सीसीटीवी टीवी कैमरे लगवाने चाहिए ताकि उनकी निगरानी हो सके.

केजरीवाल ने विधायकों को दी हिदायत
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने विधायकों को अपने घर और दफ्तरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की सलाह दी है. सीएम का तर्क है कि ऐसा करने से विधायकों पर झूठा इल्जाम लगने की स्थि‍ति में तर्क के साथ सबूत पेश किए जा सकेंगे.

Advertisement

कई विधायक फंस चुके हैं उत्पीड़न के केस में
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती से लेकर मनोज कुमार तक महिला उत्पीड़न के मामलों में फंस चुके हैं. हाल ही पार्टी कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या मामले में भी पार्टी के नेता शरद चौहान आरोपी हैं.

Advertisement
Advertisement