scorecardresearch
 

पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोपी शशि थरूर को अमेरिका यात्रा की इजाजत

विदेश जाने के लिए कोर्ट में लगाई गई अर्जी में शशि थरूर ने दरख्वास्त की थी कि वह अमेरिका जाकर कुछ जरूरी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस अटेंड करना चाहते हैं. लिहाजा उन्हें इसकी इजाजत दी जाए. शशि थरूर इससे पहले भी विदेश यात्रा के लिए कोर्ट से इजाजत ले चुके हैं. इससे पहले फरवरी में दुबई जाने के लिए भी शशि थरूर ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी. शशि थरूर को कुछ अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए न्योता मिला था. कोर्ट को दस्तावेज दिखाने के बाद तब भी शशि थरूर को विदेश जाने की इजाजत मिल गई थी.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता शशि थरूर (फोटो-twitter/ShashiTharoor)
कांग्रेस नेता शशि थरूर (फोटो-twitter/ShashiTharoor)

Advertisement

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोपी पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर को विदेश यात्रा की इजाजत मिल गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 मई से 20 मई तक के लिए उन्हें विदेश जाने की इजाजत दे दी है. शशि थरूर की तरफ से अर्जी लगाई गई थी कि वह 15 दिन के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं. मंगलवार को कोर्ट से मिली इजाजत के बाद करीब 2 हफ्ते के लिए उनके विदेश जाने का रास्ता साफ हो गया है.

विदेश जाने के लिए कोर्ट में लगाई गई अर्जी में शशि थरूर ने दरख्वास्त की थी कि वह अमेरिका जाकर कुछ जरूरी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस अटेंड करना चाहते हैं. लिहाजा उन्हें इसकी इजाजत दी जाए. शशि थरूर इससे पहले भी विदेश यात्रा के लिए कोर्ट से इजाजत ले चुके हैं. इससे पहले फरवरी में दुबई जाने के लिए भी शशि थरूर ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी. शशि थरूर को कुछ अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए न्योता मिला था. कोर्ट को दस्तावेज दिखाने के बाद तब भी शशि थरूर को विदेश जाने की इजाजत मिल गई थी.

Advertisement

बता दें कि 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के पांच सितारा होटल में शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. सुनंदा पुष्कर की मौत से एक दिन पहले कथित तौर पर  सुनंदा पुष्कर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी. शशि थरूर पर आरोप है  कि उन्होंने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाया और उनका मानसिक उत्पीड़न किया. पिछले साल दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले में शशि थरूर को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने चार्जशीट के आधार पर थरूर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी माना है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3,000 पन्नों की लंबी चार्जशीट दायर की है.

शशि थरूर इस मामले में फिलहाल जमानत पर रिहा है. थरूर जमानत की शर्तों का पालन करते हुए हर बार देश से बाहर जाने के लिए कोर्ट से इजाजत लेते हैं. बता दें कि  कांग्रेस के प्रबुद्ध नेताओं में शामिल शशि थरूर लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. पिछली लोकसभा में वह केरल के तिरुअनंतपुरम से सांसद थे, इस बार भी वह इसी सीट से मैदान में है. हाल ही में एक मंदिर में पूजा के दौरान उनके माथे में चोट आ गई थी और वह लहूलुहान हो गए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement