scorecardresearch
 

कांग्रेस की शिकायत के बाद रामदेव के शिविरों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर

कांग्रेस नेता नरेश कुमार ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बाबा रामदेव दिल्ली में होने वाले योग शिविर का राजनीतिक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद चुनाव आयोग ने अपने अधिकारियों से इस योग शिविर पर नजर रखने को कहा है. अब अगर रामदेव दिल्ली में लागू आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

चुनाव आयोग दिल्ली में बाबा रामदेव के योग शिविर पर नजर रखेगा. दरअसल बुधवार से दिल्ली के तीन अलग-अलग हिस्सों में बाबा रामदेव अपना योग शिविर आयोजित करने वाले हैं.

Advertisement

कांग्रेस के एक नेता नरेश कुमार ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि बाबा रामदेव अपने शिविर का राजनीतिक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने बाबा रामदेव के योग शिविर पर अपने अधिकारियों को नजर रखने को कहा है. अब बाबा रामदेव के सभी शिविरों की दिल्ली में वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी ताकि वो कोई सियासी संदेश नहीं दे पाएं.

गौरतलब है कि दिल्ली में 4 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी मद्देनजर राजधानी में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. चुनाव आयोग ने साफ निर्देश दिया है कि अगर बाबा रामदेव आचार संहिता का किसी भी तौर पर उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement