Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने बुधवार को मेनिफेस्टो जारी कर दिया. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए दिल्ली की जनता से हर घर को फ्री RO जल देने का वादा किया है. उसका कहना है कि हर परिवार की औसतन 10000 बचत होगी.
इसके अलावा उसने कहा कि अगर वह चुनाव जीती तो वह लोगों का पिछला हाउस टैक्स माफ कर देगी और अगला टैक्स हाफ कर देगी. इसके अलावा गांव और 32 गज के नीचे के फ्लैट में हाउस टैक्स पूरा माफ करने का वादा किया है.
दिल्ली में कूड़े का मुद्दा गरमाया हुआ है, इसलिए कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में इसे भी शामिल किया है. उसने गाजीपुर भलस्वा ओखला में खड़े तीनों कूड़े के पहाड़ को 18 महीने में खत्म करने का वादा किया है.
दिल्ली में खत्म करेंगे ठेका प्रथा
कांग्रेस ने वादा किया कि एमसीडी स्कूल को डे बोर्डिंग बनाया जाएगा. दिल्ली में दलित वार्ड और मॉडल वार्ड बनाने का वादा किया है. साथ ही मेनिफेस्टो में दलित कल्याण के लिए ठेका प्रथा खत्म करने और सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया है. इसके अलावा सन्त श्री गुरु रविदास जी का विशाल मंदिर निर्माण किया जाएगा. घाटों की संख्या छह और बढ़ाई जाएगी.
केजरीवाल ने हर घर के बाहर खोल दी शराब की दुकान
कांग्रेस ने मेनिफेस्टो जारी करने के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. सुप्रिया श्रीनेता ने कहा कि 15 साल से बीजेपी एमसीडी की सत्ता में है, लेकिन आज भी मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि बदलाव करने के लिए आये थे, लेकिन हर घर के बाहर शराब की दुकान खोल दी.
वहीं दिल्ली कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार का केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों पर केजरीवाल चुप, कोरोना से हुईं मौतों पर चुप, केजरीवाल हैं तो डेंगू है, केजरीवाल हैं तो डारिया है.
5 रुपये में भोजन, बेटियों की शादी के लिए देंगे 50 हजार: बीजेपी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 25 नवंबर को बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सत्ता में आए तो 50 जन रसोई की स्थापना की जाएगी, जिसमें 5 रुपये में भोजन मिलेगा. दिल्ली एमसीडी की सभी सेवाओं को 100 दिनों के भीतर मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन करने का वादा किया. माय एमसीडी मोबाइल ऐप से लोगों को सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा हर झुग्गीवासी को घर दिया जाएगा. हाउस टैक्स में छूट दी जाएगी.
इसके अलावा अवैध कॉलोनी में 17 सालों का संपत्ति कर माफ होगा, साप्ताहिक बाजारों को नियमितीकरण किया जाएगा, रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को मुफ्त साइकल और उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी. गरीब व विधवा की बेटी की शादी के लिए 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगाई जाएगी. निगम के अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिकीकरण. एक हजार स्थायी छठ घाट बनाए जाएंगे.