scorecardresearch
 

गुवाहाटीः ऑटो चोरी रैकेट से संबंध, कांग्रेस MLA हिरासत में

कांग्रेस विधायक रूमी नाथ को देश भर में फैले कार चोरों के गिरोह के साथ कथित संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
Ruminath
Ruminath

कांग्रेस विधायक रूमी नाथ को देश भर में फैले कार चोरों के गिरोह के साथ कथित संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

सहायक पुलिस आयुक्त एस. लाल बरूआ ने बताया, 'हमने उन्हें सुबह करीब सात बजे विधायक छात्रावास से गिरफ्तार किया. दिन में उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजे जाने की मांग की जाएगी.'

उन्होंने बताया कि रूमी को कार चोरों के गिरोह से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक षड्यंत्र), 420 (जालसाजी), 212 (अपराधियों को प्रश्रय देने) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

कांग्रेस की विधायक रूमी ने सोमवार को कहा था कि वह फरार नहीं हुई हैं.

उन्होंने कहा था, 'मैं फरार नहीं हूं. मैं निर्दोष हूं. अग्रिम जमानत मांगने का अर्थ यह नहीं है कि मैं दोषी हूं. अगर मैं दोषी साबित होती हूं तो मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं.'

इससे पहले, गुवाहाटी हाईकोर्ट अलग अलग थानों में दर्ज दो मामलों के सिलसिले में अग्रिम जमानत की विधायक की दो याचिकाएं खारिज कर चुका है.

Advertisement

रूमी ने अपने दूसरे पति जैकी जाकिर की गिरफ्तारी के बाद नौ अप्रैल को अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था. जाकिर और रूमी अलग अलग रहते हैं.

- इनपुट भाषा

 


Advertisement
Advertisement