डेंगू चिकनगुनिया की मार से पूरी दिल्ली त्रस्त है. इस गंभीर स्थिति में भी दिल्ली में न मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं न ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. इसलिए दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को सभी 70 विधानसभा में भगोड़ा दिवस मनाया.
कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि मुश्किल के वक्त बार-बार केजरीवाल दिल्ली छोड़कर चले जाते हैं और इस बार तो मनीष सिसोदिया भी गायब हैं. माकन ने केजरीवाल सरकार के मंत्रियों पर भी निशाना साधा कि इमरान हुसैन हज पर हैं, गोपाल राय भी बाहर हैं और सतेंद्र जैन मीडिया के हल्ले के बाद गोवा से लौट कर आए हैं.
'जनता केजरीवाल सरकार को सजा देगी'
अजय माकन ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली को चलाने में ये लोग सक्षम नहीं हैं और स्थिति बिगड़ने के बाद ही आनन-फानन में ये लोग होश में आए हैं. कांग्रेस का ये भगोड़ा दिवस गांधी नगर विधानसभा में मनाया गया. जहां कांग्रेस नेता लवली ने कहा कि जनता केजरीवाल सरकार को सजा देगी. इसके अलावा लक्ष्मी नगर में केके वालिया के नेतृत्व में भी भगोड़ा दिवस मनाया गया. मुस्तफाबाद विधानसभा में हसन अहमद के नेतृत्व में हजारों की भीड़ ने मुख्यमंत्री केजरीवाल का पुतला फूंककर अपना रोष जताया.
केजरीवाल के इस्तीफे की मांग
केजरीवाल के पुतले पर जूते-चप्पल बरसाते हुए कार्यकर्ताओं ने सीएम से इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान मथुरा रोड पर थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित हो गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक तरफ जहां दिल्ली संक्रामक बीमारी से जूझ रही है, वहीं दिल्ली की सरकार चैन की नींद सो रही है. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की.