कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के जवाब में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखे जा रहे इस अभियान के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को पोस्टर जारी कर दिया. कांग्रेस की ओर से पोस्टर जारी किए जाने के बाद इसे लेकर सियासी घमासान मच गया है.
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जो पोस्टर जारी किया है, उसमें दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का दावा है कि उसके कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कांगेस के पोस्टर पर लाल घेरे बनाकर अपने कार्यकर्ताओं की तस्वीर चिह्नित भी किया है. कांग्रेस का ट्वीट वायरल भी हो गया है और कांग्रेस आम आदमी पार्टी की ट्रोल आर्मी के निशाने पर है.
कांग्रेस के पोस्टर में जो तस्वीर इस्तेमाल की गई है उसमें 'मिले कदम, जुड़े वतन' लिखा हुआ है. तस्वीर में महिलाएं और पुरुष हाथ में तिरंगा लिए पैदल मार्च करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के नए कैंपेन के ट्वीट पर आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक जवाब देते हुए जमकर चुटकी ली और सवाल भी पूछे.
इसके अलावा, कांग्रेस के कैंपेन पोस्टर में नजर आ रही आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता वंदना सिंह ने ट्विटर पर कांग्रेस की पोस्ट शेयर करते हुए जवाब लिखा कि कम से कम फोटो तो अपनी पार्टी वालों की डालो. ये जंतर-मंतर की मेरी फोटो है. ये वो तस्वीर है जब पूरे भारत ने एक साथ जुड़ कर केंद्र की सत्ता से कांग्रेस को उखाड़ फेंका था."
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट पर कांगेस को जवाब देते हुए लिखा, "हेलो कांग्रेस, ये तस्वीर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए प्रदर्शन की है. आम आदमी पार्टी की तस्वीर इस्तेमाल करके क्यों खुद को बीजेपी का विपक्ष बताने का दिखावा कर रहे हो? दरअसल, ये मानने के लिए धन्यवाद कि आम आदमी पार्टी ही असली विपक्ष है."
कम से कम फ़ोटो तो अपनी पार्टी वालों की डालो। ये जन्तर-मन्तर की मेरी फ़ोटो है।
— Vandana Singh (@VandanaSsingh) August 23, 2022
ये वो तस्वीर है जब पूरे भारत ने एक साथ जुड़ कर केंद्र की सत्ता से कांग्रेस को उखाड़ फेंका था। https://t.co/EcNcgPGSBz pic.twitter.com/TjpaM2dQcX
वहीं, कांगेस के वायरल पोस्टर में नजर आ रहीं ऋचा पाण्डेय मिश्रा ने भी ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा. ऋचा पहले आम आदमी पार्टी की नेता थीं और अब वो बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस वालों, पहले अपने खुद के कार्यकर्ता जोड़ लो फिर देश जोड़ पाओगे. ये फोटो तुम्हारी भ्रष्ट सत्ता उखाड़ते समय की ही है.
आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस देशभर में 'भारत जोड़ो यात्रा' निकालने जा रही है. आज कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा का लोगो और कैंपेन लॉन्च कर दिया है. कांग्रेस की ओर से जारी किए गए पोस्टर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तस्वीर नजर आ रही है. पार्टी के कार्यकर्ताओं के मुताबिक ये तस्वीर यूपीए सरकार के खिलाफ किए गए प्रदर्शन की है. इसके अलावा तस्वीर में सबसे आगे हाथ उठाए नजर आ रही महिला पहले आम आदमी पार्टी में थी जो अब दिल्ली बीजेपी में है.
@INCIndia वालों ! पहले अपने खुद के कार्यकर्ता जोड़ लो फिर देश जोड़ पाओगे । ये फ़ोटो तुम्हारी भ्रष्ट सत्ता उखाड़ते समय की ही है! https://t.co/c1VECquRdX
— Richa Pandey Mishra (@richapandey) August 23, 2022
बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के नाम से एक बड़ा कैंपेन लॉन्च किया है. लेकिन पोस्टर में नजर आ रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की वजह से कांग्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.