scorecardresearch
 

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर G-23 नेताओं ने अहम बैठक की, आज नामांकन का अंतिम दिन

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस के जी-23 नेताओं ने गुरुवार शाम को अहम बैठक हुई. इससे पहले दिन में अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. बैठक के बाद उन्होंने खुद को अध्यक्ष पद की रेस से बाहर होने की घोषणा कर दी. अब इस चुनाव को लेकर शशि थरूर, दिग्विजय सिंह के अलावा कई और नामों की चर्चा शुरू हो गई है.

Advertisement
X
जी-23 की बैठक के बाद अशोक गहलोत से मिलने जोधपुर हाउस पहुंचे आनंद शर्मा (ANI)
जी-23 की बैठक के बाद अशोक गहलोत से मिलने जोधपुर हाउस पहुंचे आनंद शर्मा (ANI)

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है. वहीं इससे एक दिन पहले गुरुवार की रात आनंद शर्मा के घर पर कांग्रेस के जी-23 नेताओं ने अहम बैठक की. इसमें अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा हुई. 

Advertisement

बैठक के बाद मनीष तिवारी ने कहा कि अभी तक किसी ने चुनाव के लिए नामांकन नहीं किया है. बैठक में जी 23 ग्रुप के चार सदस्य आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पृथ्वीराज चव्हाण और मनीष तिवारी शामिल हुए थे.

मनीष तिवारी ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने और वापस लेने के बाद, जिस भी उम्मीदवार का नाम तय होगा, जी-23 के नेता उनका समर्थन करेंगे. पृथ्वीराज चव्हाण ने भी कहा,‘अच्छी बात है कि लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव हो रहा है. नामों को सामने आने दीजिए. हमने कुछ नामों के बारे में सुना है, जो भी उम्मीदवार सबसे अच्छा होगा, हम उसका समर्थन करेंगे.’

नहीं लडूंगा अध्यक्ष पद का चुनाव: गहलोत

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को दिन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. बैठक के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. 

Advertisement

गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जब चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया, तब उनसे मुलाकात के बाद मैंने तय किया था कि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ूंगा. उसके बाद राजस्थान में जो घटना हुई, उस घटना ने हिलाकर रख दिया. पूरे देश में मैसेज चला गया कि मैं सीएम बना रहना चाहता हूं. मैंने इसके लिए सोनिया गांधी से माफी मांगी है. मैं कांग्रेस का वफादार हूं. मैं इससे काफी आहत हुआ हूं.

दिग्विजय सिंह उतरे चुनावी मैदान में

राजस्थान में हुए सियासी ड्रामे के बीच दिग्विजय सिंह ने ऐलान किया है कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने गुरुवार को नामांंकन फॉर्म भी खरीद लिया है. वे कल इसे भरेंगे. इसके बाद माना जा रहा था कि आलाकमान ने गहलोत पर दबाव डालने के लिए दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारने का फैसला किया है.

8 अक्टूबर नामांकन वापसी का अंतिम दिन

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई. 24 सितंबर से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. इसके बाद एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement