कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 19 जून बुधवार को अपना 49वां जन्मदिन मनाया. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यालय में एक पौधा लगाया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
शीला दीक्षित ने इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिवस पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि करोड़ों देशवासियों के लोकप्रिय नेता के रूप में राहुल गांधी की मान्यता है और कांग्रेस निश्चित रुप से उनके प्रतिभाशाली नेतृत्व में सफलता प्राप्त करेगी.
शीला दीक्षित ने पौधारोपण के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं, क्योंकि दिल्ली में हरित क्षेत्र की कमी ही दिल्ली में पर्यावरण खराब कर रही है. शीला दीक्षित ने कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में थी, तब उनके कार्यकाल में 15 वर्षों तक दिल्ली का हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए गए, लेकिन पिछले कुछ समय से केजरीवाल सरकार के दौरान दिल्ली इस बात की गवाह है कि दिल्ली का हरित क्षेत्र घटा है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में वायुमंडलीय प्रदूषण बढ़ा है और हाल के वर्षों में प्रदूषण का स्तर कई बार खतरे के स्तर को पार कर चुका है.
शीला दीक्षित ने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से दिल्ली में हरित क्षेत्र तेजी से घट रहा है, क्योंकि दोनों सरकारें पर्यावरण की चिंता न करते हुए लगातार पेड़ काट रही हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी को उनके जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर उनको अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें.' वहीं, राहुल गांधी ने इस बधाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया किया है.