मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी के 2 साल पूरे होने पर दिल्ली कांग्रेस ने जंतर-मंतर से लेकर रिजर्व बैंक तक एक कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि नोटबंदी के चलते लाखों युवा बेरोजगार हुए हैं साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है.
माकन ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी का एक ऐसा गलत फैसला लागू किया जिसका असर प्रत्येक व्यक्ति पर पड़ा चाहे वो किसी भी उम्र, लिंग, धर्म, वर्ग या सम्प्रदाय का हो. माकन ने कहा कि नोटबंदी के कारण अकेले दिल्ली में लाखों लोग बेरोजगार हो गए और हजारों उद्योग बंद हो गए जिसमें लघु व मध्यम उघोगों से छोटी बड़ी फैक्टरियां भी शामिल थी.
दिल्ली के हालात पर बोलते हुए माकन ने कहा कि नोटबंदी के 2 वर्ष बीतने के बाद भी दिल्ली में इसका असर साफ दिख रहा है. मजदूरों के दिल्ली छोड़ने की घटनाओं पर माकन ने कहा कि नोटबंदी के कारण अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लाखों मजदूरों को काम न मिलने के कारण दिल्ली छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.
अजय माकन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा करते समय यह कहा था कि देश में भ्रष्टाचार और जाली करेंसी खत्म हो जाएगी तथा आतंकवाद का खात्मा हो जाएगा परंतु आज नोटबंदी के 2वर्ष के बाद भी देश में आतंकवादी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई है और आज भी देश में जाली नोट पकड़े जा रहे हैं.
माकन ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नोटबंदी की घोषणा की गई थी मगर अब भी भ्रष्टाचार अपनी चरमसीमा पर है अर्थात जिन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी, उनका एक प्रतिशत भी केन्द्र सरकार हासिल नहीं कर पाई.