scorecardresearch
 

दिल्ली में भड़काऊ पोस्टर को लेकर सियासी जंग, कांग्रेस ने पूछा-क्या सांप्रदायिक तनाव चाहती है AAP?

भड़काऊ पोस्टर लगाने के मामले में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे समेत तीन नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने इसके लिए बीजेपी को कसूरवार बताया तो कांग्रेस ने AAP पर अपने मुसलिम विधायकों के इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद

भड़काऊ पोस्टर लगाने के मामले में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे समेत तीन नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने इसके लिए बीजेपी को कसूरवार बताया, तो कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर मुस्ल‍िम विधायकों के इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने ट्वीट करके लिखा, 'क्या केजरीवाल की पार्टी कांग्रेस के मुस्ल‍िम विधायकों के इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है? यह बीजेपी का विरोध है या उनके ही रास्ते पर चलना?'

आपको बता दें कि भड़काऊ पोस्टर लगाने के मामले दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे समेत तीन नेताओं को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था. तीनों नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 295 ए के अलावा डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. तीनों को देर रात न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में लाया गया. तीनों नेताओं को आज दोपहर बाद दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आप नेताओं पर कांग्रेस नेता आसिफ अहमद, मतीन चौधरी और हसन अहमद के खिलाफ पोस्टर लगाने का आरोप है, जबकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अमानतला ने सामने आकर ये कहा कि ये पोस्टर तो खुद उसने लगाए थे तो फिर गिरफ्तार दूसरे नेताओं को क्यों किया गया? वहीं कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद का कहना है कि पुलिस ने आप नेताओं को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जामिया इलाके में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ 50 लाख से ज्यादा पोस्टर लगाने का आरोप आम आदमी पार्टी के नेताओं पर है, जबकि गिरफ्तारी के बाद जामिया नगर पहुंचे आप नेता आशुतोष, संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ने इसके लिए बीजेपी को कसूरवार बताया. आम आदमी पार्टी के नेता इसे बीजेपी की साजिश करार दे रहे हैं.

Advertisement

आप नेता आशुतोष ने कहा है कि पांडे पर पोस्‍टर लगाने के आरोप गलत हैं. पोस्‍टर विवाद का आप से कोई लेना देना नहीं है. पुलिस ने सरकार के कहने पर बदले की कार्रवाई के तहत ऐसा किया है. आप संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है.

Advertisement
Advertisement