आम आदमी पार्टी के बयान पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आ गई है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट करके आम आदमी पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया. माकन ने अपने ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ का जिक्र भी किया.
माकन के ट्वीट के बाद कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी वाले सिर्फ बड़े बयान देते हैं. इनके बयान फैक्ट्स पर आधारित नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम है, इसलिए आम आदमी पार्टी गलत खबरें प्लांट करवाती है. 26 दिसम्बर के चुनाव आयोग डाटा के मुताबिक, बूथ लेवल एजेंट के मामले में कांग्रेस पार्टी सबसे आगे है. आम आदमी पार्टी के सिर्फ 773 और हमारे 2500 से ऊपर बूथ एजेंट बन गए हैं.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि गोपाल राय बोल रहे हैं कि उन्होंने हर जगह डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दिया है, लेकिन उनके पश्चिमी दिल्ली के इंचार्ज दो दिन में पार्टी छोड़ कर चले गए. बाकी सारे डिस्ट्रिक्ट के लोग नॉन- एक्टिव हैं. किसी को पता भी नहीं है कौन इंचार्ज है? शर्मिष्ठा ने कहा कि पश्चिमी दिल्ली में अगर इंचार्ज पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. इससे जाहिर होता है कि पार्टी में खुद ही विश्वास नहीं है कि वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
बता दें, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी खयाली पुलाव न पकाए. चुनावी तैयारी में कांग्रेस, आप के आगे कहीं नहीं टिकती है.