बढ़े हुए मेट्रो किराए के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने अक्षरधाम मेट्रो से 'मेट्रो बचाओ' अभियान शुरू किया है. इस बाबत दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन पर कांग्रेस के तमाम नेता जनता से बातचीत करेंगे और एक सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया जा रहा है. ये प्रदर्शन 1 हफ्ते चलेगा.
कांग्रेस की यह बस यात्रा अक्षरधाम मेट्रो से शुरू होकर शास्त्री पार्क तक चलेगी और इस बीच सभी मेट्रो स्टेशन पर जनता से बातचीत की जाएगी. इसी के साथ कांग्रेस पार्टी जनता के बीच एक सिग्नेचर कैंपेन की भी शुरुआत कर रही है, जिसमें अपना साथ मांगने के लिए जनता से सिग्नेचर भी कराए जाएंगे.
कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि दिलचस्प है कि मेट्रो के बढ़े किराए के विरोध में बीजेपी की यूथ विंग ABVP भी प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी धरना प्रदर्शन की राह पर है. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब दोनों ही सत्तासीन पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं तो मेट्रो के किराए बढ़ाए किसने है? माकन ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर सियासत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता से जुड़े इस मुद्दे पर दोनों ही पार्टियों को सियासत बंद करनी चाहिए.
वहीं कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे हारुन यूसुफ सवाल उठाते हैं कि जब दिल्ली सरकार बिजली और डीटीसी पर सब्सिडी दे सकती है तो मेट्रो पर सब्सिडी देने में क्या हर्ज है. मेट्रो का बढ़ा हुआ किराया अब एक सियासी मुद्दा हो गया है और ऐसे में जनता की जेब की फिक्र करने की बजाए हर एक पार्टी अपनी सियासत की फिक्र कर रही है, मगर आरोप प्रत्यारोप के बीच ये सच है कि जनता अब भी बढ़ा हुआ किराया देने को मजबूर है.