scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र महिलाओं के साथ ‘बड़ा मजाक’ : कांग्रेस

आम आदमी पार्टी पर महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से सुरक्षा चिंताओं पर बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र महिलाओं पर ‘बड़ा मजाक’ है.

Advertisement
X
सोमनाथ भारती (फाइल फोटो)
सोमनाथ भारती (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी पर महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से सुरक्षा चिंताओं पर बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र महिलाओं पर ‘बड़ा मजाक’ है.

Advertisement

कांग्रेस ने आप विधायक सोमनाथ भारती की ‘सुंदर महिला’ वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और इसे शर्मनाक करार दिया. पार्टी ने भारती के बयान के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया क्योंकि यह उनकी मौजूदगी में दिया गया. भारती ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान कहा था कि अगर AAP सरकार को पुलिस का नियंत्रण मिलता है तो आधी रात में भी ‘सुंदर महिलाएं’ बाहर निकल सकेंगी.

कांग्रेस नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा, ‘दिल्ली सरकार की ओर से यह सत्र बुलाये जाने से बड़ा मजाक महिलाओं पर और कुछ नहीं हो सकता. यह सत्र उपयोगी रहता अगर भारती इस चर्चा का हिस्सा नहीं बनते.’ बरखा ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि भारती ने अपनी पत्नी के साथ क्या किया. वह आम रूपरंग वाली महिला हैं. क्या इस वजह से उन्होंने उनके साथ यह सुलूक किया?’

Advertisement
Advertisement