दिल्ली के सोनिया विहार और घोंडा इलाके में प्रस्तावित लैंडफिल साइट का विरोध लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस-बीजेपी और आम आदमी पार्टी तीनों ही इस मुद्दे पर लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं.
अब इलाके में लैंडफिल साइट के विरोध को तेज करते हुए कांग्रेस नेता मुदित अग्रवाल के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में इलाके के लोगों से हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं और फिर इसके बाद इन हस्ताक्षरों को डीडीए, एमसीडी, एनजीटी कोर्ट जैसे संबंधित विभागों को भेजा जाएगा ताकि इन एजेंसियों को इलाके के लोगों का विरोध पता चल सके.
कांग्रेस नेता मुदित अग्रवाल ने कहा कि यदि यमुना की जमीन पर लैंडफिल साइट बनती है तो इलाके में पानी से जुड़ी तमाम समस्याएं पैदा होंगी और यमुना का पानी भी जहरीला बन जाएगा. आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुदित अग्रवाल ने कहा कि यह दोनों ही पार्टियां सत्ता में हैं और दोनों ही पार्टियां लैंडफिल साइट का महज दिखावे के तौर पर विरोध कर रही हैं.
मुदित अग्रवाल ने कहा, इस अभियान में हमें अधिक से अधिक लोगों का सहयोग चाहिए. लोगों के हस्ताक्षर को संबंधित विभागों के समक्ष रखा जाएगा. इसके साथ उपराज्यपाल के पास भी ज्ञापन दिया जाएगा. ये हस्ताक्षर अभियान पूरे एक सप्ताह तक चलाया जाएगा.
कांग्रेसी नेताओं ने लोगों को बताया कि यहां अगर लैंडफिल साइट बना तो यमुना का पूरा खादर क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित होगा और नदी का पानी ज्यादा दूषित हो जाएगा. अभियान के बारे में बताते हुए अग्रवाल ने कहा कि आने वाले 1 हफ्ते में कांग्रेस पार्टी इस हस्ताक्षर अभियान को नॉर्थ ईस्ट लोकसभा के हर वार्ड, हर गली, हर मोड़, हर मोहल्ले में चलाएगी ताकि लोगों को इस प्रस्तावित लैंडफिल साइट के खतरों से आगाह किया जा सके.